Jaswinder Bhalla: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन

Edited By Updated: 22 Aug, 2025 09:18 AM

punjabi comedian actor jaswinder bhalla died

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को आज एक गहरा झटका लगा है। मशहूर हास्य कलाकार और अभिनेता जसविंदर भल्ला अब हमारे बीच नहीं रहे। 65 वर्षीय जसविंदर भल्ला का आज तड़के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और अस्पताल में...

नेशनल डेस्क: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को आज एक गहरा झटका लगा है। मशहूर हास्य कलाकार और अभिनेता जसविंदर भल्ला अब हमारे बीच नहीं रहे। 65 वर्षीय जसविंदर भल्ला का आज तड़के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे।

जसविंदर भल्ला की अंतिम यात्रा 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट से निकाली जाएगी, जहां उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए अग्नि को समर्पित किया जाएगा। 

फिल्मी करियर
उन्होंने 1988 में छनकता 88 के साथ एक कॉमेडियन के रूप में अपना पेशेवर करियर शुरू किया और फिल्म दुल्ला भट्टी के साथ एक अभिनेता बन गए। इसके साथ-साथ उन्होंने ‘गड्डी चलती है छलांगा मार के’, ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘जिंद जान’, और ‘बैंड बाजा’ सरदार जी जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय और हास्य शैली से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और संवाद अदायगी ने उन्हें पंजाबी सिनेमा का एक अविस्मरणीय चेहरा बना दिया।

साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे जसविंदर भल्ला
4 मई 1960 को पंजाब के लुधियाना में जन्मे जसविंदर भल्ला एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता मास्टर बहादुर सिंह भल्ला लुधियाना के पास स्थित बरमालीपुर गांव में एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे। शिक्षा और अनुशासन का माहौल भल्ला के बचपन से ही उनके जीवन का हिस्सा रहा। अपनी स्कूली पढ़ाई उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दोराहा से पूरी की। इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ाया और पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी से बी.एससी. और एम.एससी. की डिग्रियां हासिल कीं। शिक्षा के प्रति उनकी गंभीरता यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने पीएच.डी. की पढ़ाई के लिए उत्तर प्रदेश के चौधरी चरण सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ का रुख किया और वहां से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। 

परिवार
जसविंदर भल्ला का पारिवारिक जीवन भी उतना ही सरल और सृजनात्मक रहा, जितना उनका व्यक्तित्व। उनकी पत्नी परमदीप भल्ला पेशे से एक फाइन आर्ट्स की शिक्षिका हैं और कला के क्षेत्र में गहरी रुचि रखती हैं। उनके बेटे पुखराज भल्ला ने अपने पिता की तरह ही मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा है। पुखराज ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से ऑडियो-विजुअल प्रोडक्शन में बी.टेक किया है। वह बचपन से ही मंच और स्क्रीन से जुड़े रहे हैं — साल 2002 से ही वह 'छंकार्टा' कैसेट्स में नजर आने लगे थे और बाद में कई पंजाबी फिल्मों में भी दमदार भूमिकाएं निभाईं। जसविंदर भल्ला की बेटी अशप्रीत कौर की शादी नॉर्वे में हुई है। भले ही वह भारत में नहीं रहतीं, लेकिन अपने पिता के प्रति उनका भावनात्मक लगाव हमेशा बना रहा।

जसविंदर भल्ला ने अपने हास्य अभिनय से लाखों दिलों पर राज किया। उन्होंने पंजाबी सिनेमा को नई ऊंचाइयां दीं और कॉमेडी को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया। उनके निधन से पूरे पंजाबी फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी सहज कॉमिक टाइमिंग और सामाजिक मुद्दों पर आधारित व्यंग्यात्मक अंदाज़ ने दर्शकों को हमेशा हँसाया और सोचने पर मजबूर भी किया। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!