एक साथ लोकसभा-विधानसभा चुनाव पर क्या बोले पूर्व सीईसी कुरैशी?

Edited By Yaspal,Updated: 21 Nov, 2018 07:21 PM

qureshi rejected the possibilities for a los vis poll together

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने फिलहाल लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की संभावना को सर्वसम्मति बनने तक खारिज कर दिया है

हैदराबादः पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने फिलहाल लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की संभावना को सर्वसम्मति बनने तक खारिज कर दिया है। कुरैशी ने कहा कि तब तक अलग-अलग चुनाव कराने की मौजूदा प्रणाली पर चलना ही बेहतर है।

अलग-अलग चुनाव पर क्या बोले कुरैशी
कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि एक साथ चुनाव कराने या अलग-अलग चुनाव कराने के अपने अपने फायदे हैं। उन्होंने कहा कि साजो-सामान के लिहाज से देखें तो एक साथ चुनाव कराना सबसे अधिक सुविधाजनक है क्योंकि मतदाता, मतदान केंद्र के साथ-साथ चुनाव कर्मी और सुरक्षाकर्मी भी समान रह सकते हैं। कुरैशी ने कहा कि अलग-अलग चुनाव की भी विशेषता है कि ऐसे चुनावों में नेताओं की जवाबदेही तय होती है। उन्होंने कहा कि अगर साथ में चुनाव होते हैं तो जनप्रतिनिधि पांच साल बाद ही अपना चेहरा दिखाएगा जब अगले चुनाव होंगे।

एक साथ चुनाव को लेकर क्या कहा
पूर्व चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों को जोड़ा नहीं जाना चाहिए क्योंकि वे अपने-अपने हिसाब से महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए उन्होंने कहा कि खासकर संघीय ढांचे में अलग-अलग चुनाव उपयोगी माने जाते हैं। अगले साल एक साथ चुनाव कराने की संभावना के सवाल पर कुरैशी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मुश्किल होगा क्योंकि कोई सर्वसम्मति नहीं बनी है और हम इस पर अभी बहस कर रहे हैं। अगर आम-सहमति बन जाती है तो अच्छी बात होगी।’’ उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो मौजूदा चुनाव प्रक्रिया को क्यों बिगाड़ा जाए। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!