Edited By Supreet Kaur,Updated: 13 Jul, 2021 11:26 AM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। इस बार उन्होंने तेल की बढ़ती कीमतों और खाने-पीने के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी ने तंज कसकर कहा कि ''खाया भी, ''मित्रों'' को खिलाया...
नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। इस बार उन्होंने तेल की बढ़ती कीमतों और खाने-पीने के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी ने तंज कसकर कहा कि 'खाया भी, 'मित्रों' को खिलाया भी, बस जनता को खाने नहीं दे रहे।

कांग्रेस नेता ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि “खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी- बस जनता को खाने नहीं दे रहे। इसके साथ उन्होंने हैशटैग #PriceHike का भी इस्तेमाल किया है। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर लिखा कि माेदी और महंगाई दोनों मार गई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केन्द्र सरकार से चुटकी लेते हुए कहा था कि मंत्रियों की संख्या बढ़ गयी है लेकिन कोविड के टीके नहीं बढ़े हैं। उन्होंने रोजाना हो रहे टीकाकरण का चार्ट भी साझा किया, जिसके अनुसार, दिसंबर 2021 तक सभी वयस्कों का टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य अभी बहुत दूर है।
