Edited By Radhika,Updated: 09 Sep, 2025 04:26 PM

लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
शनल डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल अपने रायबरेली दौरे के पहले दिन सबसे पहले हरचंदपुर में पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि उसके बाद गांधी गौरा बाजार चौराहे पर अशोक स्तंभ का अनावरण करने से पहले शहर के एक होटल में प्रजापति समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे।
तिवारी ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बने एक पार्क का निरीक्षण करने राहुल गांधी मूलीहामऊ गांव जाएंगे। तिवारी ने बताया कि उसके बाद वह ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि सांसद ऊँचाहार स्थित एनटीपीसी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने बताया कि अपने दौरे के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को राहुल गांधी पार्टी नेताओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे जिसके बाद वे कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की एक बैठक में शामिल होंगे।