रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, अब ट्रेन में सफर हुआ और भी आसान...डिब्बों में लगेंगे 1800 CCTV कैमरे

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 03:06 PM

railways took a big step for the safety of passengers now travelling in train

रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब देश के कई प्रमुख ट्रेनों के डिब्बों में 1800 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने यह योजना लागू करने की घोषणा की...

नेशनल डेस्क: रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब देश के कई प्रमुख ट्रेनों के डिब्बों में 1800 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने यह योजना लागू करने की घोषणा की है, जिससे प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीजनों के सभी यात्री डिब्बों में कैमरे लगेंगे। इस पहल के तहत, 895 LHB कोच और 887 ICP कोच में ये कैमरे लगाए जाएंगे।

AI आधारित कैमरे भी लगाए जाएंगे
रेलवे ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस और श्रमशक्ति एक्सप्रेस जैसी कुछ प्रीमियम ट्रेनों में तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कैमरे भी लगेंगे। ये कैमरे न केवल फुटेज रिकॉर्ड करेंगे, बल्कि संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे। पहले चरण में इन ट्रेनों में कैमरे लगेंगे:
➤ प्रयागराज-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
➤ कालिंदी एक्सप्रेस
➤ प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस
➤ सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस
➤ सूबेदारगंज-मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस
➤ सूबेदारगंज-श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल


हर डिब्बे में कितने कैमरे?
डिब्बों की कैटेगरी के हिसाब से कैमरों की संख्या तय की गई है:
AC कोच: हर डिब्बे में 4 कैमरे लगेंगे।
सामान्य डिब्बे, SLR और पेंट्री कार: इन सभी डिब्बों में 6-6 कैमरे लगाए जाएंगे।
इन कैमरों की खासियत यह है कि ये 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की स्पीड में भी और कम रोशनी में भी साफ फुटेज रिकॉर्ड कर सकेंगे। इन कैमरों को दरवाजों और गैलरी में लगाया जाएगा ताकि यात्रियों की आवाजाही पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके।


DRM ऑफिस से होगी लाइव निगरानी
इन सभी सीसीटीवी कैमरों को एनसीआर मुख्यालय और आगरा, झांसी, प्रयागराज में स्थित मंडल रेल प्रबंधक (DRM) कार्यालयों से सीधे जोड़ा जाएगा। इससे अधिकारी 24 घंटे लाइव निगरानी कर पाएंगे। इसके अलावा, लोकोमोटिव (इंजन) के केबिन में भी सीसीटीवी लगाने पर विचार चल रहा है। एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि यह कदम रेलवे की सुरक्षित यात्रा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगेगी और किसी भी घटना की जांच में मदद मिलेगी।

रेल 'वॉर रूम' भी शुरू
इसी के साथ, प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में एक अत्याधुनिक रेल 'वॉर रूम' का भी उद्घाटन किया गया है। यह वॉर रूम 24 घंटे चालू रहेगा और आपातकालीन स्थिति या रेल दुर्घटना की सूरत में सीधे घटनास्थल से लाइव फीड लेकर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने में मदद करेगा।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!