Rajasthan Weather Update: बाड़मेर सबसे गर्म, पारा पहुंचा 46.8 डिग्री... IMD ने जारी किया लू का अलर्ट

Edited By Updated: 01 May, 2025 03:32 PM

rajasthan weather barmer is the hottest mercury reached 46 8 degrees

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में राज्य में सबसे अधिक तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह तक के चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में झालावाड़ व भीलवाड़ा जिलों में...

नेशनल डेस्क: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में राज्य में सबसे अधिक तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह तक के चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में झालावाड़ व भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।

सर्वाधिक वर्षा गंगधार (झालावाड़) में 4.0 मिमी हुई, जबकि बाकी राज्य में मौसम शुष्क रहा। वहीं, इस दौरान राज्य के जोधपुर, बीकानेर व उदयपुर संभाग के कई इलाकों में रात का तापमान भी सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।

इन जिलों में लू चलने की संभावना
राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर तथा जोधपुर जिलों के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है तथा आगामी 24 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। उसके बाद तापमान में तीन से पांच डिग्री गिरावट की गिरावट हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघ गर्जन/वज्रपात, हल्की वर्षा होने व 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...
- 'खत्म हो जाएंगी भावनाएं, मशीन बन जाएंगे सब...', बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

दुनिया भर में अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए मशहूर बाबा वेंगा की एक और चेतावनी आज की जिंदगी से मेल खाती दिख रही है। उन्होंने सालों पहले कहा था कि अगर इंसान मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरणों पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हो गया, तो वह भावनाविहीन मशीन बन जाएगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!