Edited By Pardeep,Updated: 15 Aug, 2025 01:30 AM

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
नेशनल डेस्कः स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें लाल किले के आसपास और नई दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में करीब 14 अगस्त रात 12 बजे से 15 अगस्त दोपहर तक सड़कें बंद रहेंगी। बुहत सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध यात्रा की सलाह दी गई है।
मुख्य ट्रैफिक प्रतिबंध
लाल किला और इंडिया गेट के आस-पास मार्ग:
-
बंद: नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट → चत्ता रेल), लोथियन रोड (GPO → चत्ता रेल), एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक पुल लाइन, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड, रिंग रोड (राजघाट→ISBT) आदि।
-
केवल ‘लेबल वाले’ (Official Permit) वाहन ही इन क्षेत्रों में प्रवेश कर सकेंगे।
भारी वाहन और राज्य से बाहर बसें:
डायवर्जन और वैकल्पिक रास्ते
-
उत्तर–दक्षिण मार्ग: सफदरजंग रोड, अरविंदो मार्ग, कौटिल्य मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट, रानी झांसी रोड व अन्य स्थानीय मार्ग
-
पूर्व–पश्चिम मार्ग: NH-24, नॉर्मल विजिबिलिटी कनेक्शन (निजामुद्दीन खत्ता, बारापुला रोड, एम्स फ्लाईओवर, रिंग रोड → राजा गार्डन)
यात्रियों की सलाह:
छत्रसाल स्टेडियम कार्यक्रम का प्रभाव
15 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम के कारण आसपास के इलाके—जैसे कि किंग्सवे कैंप चौक, मॉडल टाउन I/II/III, स्टेडियम रोड, भामा शाह रोड, नानक प्याऊ गुरुद्वारा—पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
परहेज़ की सलाह: मॉल रोड, ब्रह्मा कुमारी मार्ग, ओल्ड जीटी करनाल रोड और स्टेडियम रोड चक्कर से बचें।
सुरक्षित यात्रा की टिप्स
-
समय से पहले निकलें, विशेषकर स्टेशन या एयरपोर्ट जाने पर।
-
भीड़ या जाम की स्थिति न हो, इसके लिए मेट्रो/बस सेवाओं का उपयोग करें।
-
ट्रैफिक अपडेट के लिए Delhi Traffic Police के आधिकारिक न्यूज़ चैनल (X, Instagram) देखें।
-
बारिश या मौसम के परिवर्तन से समय बदला जा सकता है—यात्रा पूर्व मौसम अपडेट ज़रूर जांचें।