Edited By Archna Sethi,Updated: 19 Aug, 2023 06:54 PM

आयुष्मान भारत-चिरायु योजना के लिए पंजीकरण शुरू
चण्डीगढ, 19 अगस्त -(अर्चना सेठी) हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने नागरिकों को मनोहर तोहफा देते हुए आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के विस्तारीकरण के लिए पोर्टल का खोल दिया है। नागरिक आयुष्मान भारत-चिरायु योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।स्कूल शिक्षा मंत्री जगाधरी में आयोजित जनता दरबार लगाकर कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्याएं सुन रहे थे।
कंवर पाल ने कहा कि सरकार ने अब इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज सुविधा का लाभ देने की घोषणा की है। इसके लिए ऐसे परिवारों को सालाना 1500 रुपए का अंशदान देना होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के विस्तार से प्रदेश के लगभग 15 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। आयुष्मान हरियाणा पोर्टल 15 अगस्त से चालू हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई चिरायु हरियाणा योजना ऐसे परिवारों के लिए वरदान साबित होगी और वे भी 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे बीमारियों के महंगा इलाज के खर्च के कारण अब इन परिवारों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
जगाधरी शहर और आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में आए लोग अपनी समस्याओं को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलें। उन्होंने उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में काम करवा रही और जब से प्रदेश में सरकार बनी है प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में करोडों़ रुपए के विकास कार्य हुए हैं । जो काम बचे हैं उन्हे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ सरकार काम कर रहे है और सरकार की कथनी, करनी में कोई अंतर नहीं है।