Google Map पर भरोसा करना पड़ा महंगा, जयपुर के बिरला मंदिर में सीढ़ियों पर चढ़ गई कार, फिर मचा हड़कंप

Edited By Updated: 27 Jan, 2026 12:50 PM

relying on google maps proved costly a car ended up driving onto the stairs

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गणतंत्र दिवस के दिन एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जब गूगल मैप के सहारे चल रही एक कार सीधे बिरला मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ गई। यह नजारा देखकर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु घबरा गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन...

नेशनल डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गणतंत्र दिवस के दिन एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जब गूगल मैप के सहारे चल रही एक कार सीधे बिरला मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ गई। यह नजारा देखकर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु घबरा गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि कार गिरने से पहले ही रुक गई और किसी को कोई चोट नहीं आई।

गणतंत्र दिवस पर मंदिर में उमड़ी भीड़
सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बिरला मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। इसी दौरान एक पर्यटक अपनी कार से मंदिर परिसर की ओर आया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर गूगल मैप के निर्देशों का पालन कर रहा था और सड़क की बजाय वह अनजाने में श्रद्धालुओं के आने-जाने वाली सीढ़ियों की ओर मुड़ गया। देखते ही देखते कार सीढ़ियों पर चढ़ गई, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए और शोर मच गया।


समय रहते रुक गई कार, टला बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाकर कार को रोक लिया, जिससे वह नीचे गिरने से बच गई। कार की रफ्तार ज्यादा नहीं होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस घटना में न तो कोई श्रद्धालु घायल हुआ और न ही कार सवार को कोई नुकसान पहुंचा। स्थानीय लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by LalluRam (@lalluramnews)


दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाली गई कार
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मंदिर की सीढ़ियों से कार को सुरक्षित तरीके से नीचे उतारने में पुलिस और प्रशासन को करीब दो घंटे का समय लगा। इस दौरान मंदिर परिसर में कुछ देर तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो गई।

 

गूगल मैप पर भरोसा बना हादसे की वजह
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह गूगल मैप की मदद से रास्ता तलाश रहा था। मैप के निर्देशों के कारण वह गलती से मंदिर की सीढ़ियों तक कार ले आया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह एक तकनीकी गलती थी और किसी तरह की लापरवाही या जानबूझकर किया गया कृत्य नहीं था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह पहला मौका नहीं है जब गूगल मैप के भरोसे चलते हुए लोग गलत रास्ते पर पहुंच गए हों। इससे पहले भी कई जगहों पर इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें कुछ मामलों में लोगों की जान तक चली गई है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग सतर्कता बरतने और सिर्फ नेविगेशन ऐप पर निर्भर न रहने की सलाह दे रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!