PNR Full Form: टिकट कन्फर्म है या नहीं? PNR नंबर से फटाफट जानिए अपनी सीट...

Edited By Updated: 12 Sep, 2025 12:43 PM

reservation ticket pnr number pnr booking status coach and berth number

अगर आपने कभी ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा की है और रिजर्वेशन टिकट लिया है, तो आपने एक 10 अंकों का नंबर जरूर देखा होगा - यही PNR नंबर होता है। यह नंबर केवल एक कोड नहीं, बल्कि आपकी यात्रा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी का रिकॉर्ड होता है। लेकिन क्या आप...

नेशनल डेस्क:  अगर आपने कभी ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा की है और रिजर्वेशन टिकट लिया है, तो आपने एक 10 अंकों का नंबर जरूर देखा होगा - यही PNR नंबर होता है। यह नंबर केवल एक कोड नहीं, बल्कि आपकी यात्रा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी का रिकॉर्ड होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि PNR का पूरा मतलब क्या होता है? और इसके जरिए आप क्या-क्या जानकारी हासिल कर सकते हैं? आइए, आसान भाषा में समझते हैं।

क्या होता है PNR नंबर?
PNR का फुल फॉर्म है Passenger Name Record। यह भारतीय रेलवे का एक यूनिक पहचान नंबर होता है, जो हर रिजर्वेशन के समय जेनरेट किया जाता है। चाहे आपने 1 टिकट बुक किया हो या ग्रुप बुकिंग करवाई हो, सभी यात्रियों की डिटेल्स इसी एक PNR नंबर के अंतर्गत स्टोर होती हैं।

PNR नंबर कैसे काम करता है?
-PNR नंबर रिजर्वेशन सिस्टम में सेव होता है और इसमें दर्ज होते हैं:
-यात्री का नाम और उम्र
-यात्रा की तारीख और ट्रेन नंबर
-बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन
-कोच और सीट नंबर (यदि अलॉट हुआ हो)
-बुकिंग स्टेटस (CNF/WL/RAC)
-टिकट का बुकिंग टाइम और स्टेशन
यह सभी जानकारी रेलवे के डेटाबेस में सेव रहती है और किसी भी समय PNR स्टेटस चेक करके यह डिटेल्स निकाली जा सकती हैं।

PNR स्टेटस से क्या-क्या पता चलता है?
जब आप ट्रेन टिकट बुक कराते हैं, तो तुरंत यह तय नहीं होता कि आपकी सीट कन्फर्म होगी या नहीं। PNR स्टेटस चेक करके आप जान सकते हैं:
क्या आपकी सीट कन्फर्म हुई है या वेटिंग में है?
-RAC (Reservation Against Cancellation) का स्टेटस क्या है?

कोच और बर्थ नंबर क्या है?
-कितने लोगों की बुकिंग है और किसकी सीट कन्फर्म हुई है?
-ट्रेन कब, कहां से और कितने बजे चलेगी व कहां पहुंचेगी?

PNR कैसे चेक करें?
आप अपने PNR नंबर से जानकारी लेने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

IRCTC की वेबसाइट पर लॉगइन कर PNR चेक करें
-NTES ऐप या IRCTC रेल कनेक्ट ऐप का उपयोग करें
-रेलवे काउंटर पर जाकर पूछ सकते हैं
-139 पर कॉल या SMS करके जानकारी पाएं

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!