Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Dec, 2025 10:57 PM

एयर इंडिया ने मंगलवार को जानकारी दी कि देश के कई एयरपोर्ट्स पर चेक-इन सिस्टम में आई तकनीकी दिक्कतों के कारण एयर इंडिया ही नहीं, बल्कि कई अन्य एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अचानक हुई इस गड़बड़ी ने यात्रियों को परेशानी में डाल दिया और कई...
नेशनल डेस्क: एयर इंडिया ने मंगलवार को जानकारी दी कि देश के कई एयरपोर्ट्स पर चेक-इन सिस्टम में आई तकनीकी दिक्कतों के कारण एयर इंडिया ही नहीं, बल्कि कई अन्य एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अचानक हुई इस गड़बड़ी ने यात्रियों को परेशानी में डाल दिया और कई फ्लाइट्स निर्धारित समय से देर से उड़ान भर सकीं।
थर्ड-पार्टी सिस्टम में खामी, कई एयरलाइंस पर असर
एयर इंडिया के अनुसार एक थर्ड-पार्टी सिस्टम में आई समस्या की वजह से विभिन्न एयरपोर्ट्स पर चेक-इन में बाधा उत्पन्न हुई। एयरलाइन ने कहा- “चेक-इन सिस्टम प्रभावित होने से एयर इंडिया समेत कई एयरलाइनों की उड़ानें देरी से चल रही हैं।”
टीमें काम पर जुटीं, लेकिन पूरी बहाली में लगेगा समय
एयर इंडिया ने बताया कि उनकी तकनीकी टीमें स्थिति को सामान्य करने में जुटी हैं और यात्रियों के लिए सुगम चेक-इन अनुभव सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं। एयरलाइन ने कहा- “सिस्टम धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, लेकिन हालात पूरी तरह सामान्य होने तक कुछ उड़ानों में देरी जारी रह सकती है।”
यात्रियों से अपील: एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें
एयर इंडिया ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की अपडेटेड स्थिति जांच लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।
इंडिगो की भी उड़ानें लेट, लेकिन...
लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो ने भी देरी की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो की उड़ानें ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण प्रभावित हुईं।
दिल्ली एयरपोर्ट की याद दिलाता घटनाक्रम
यह तकनीकी गड़बड़ी ठीक उसी समय आई है जब 6 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर लगभग 800 फ्लाइट्स में देरी का बड़ा मामला सामने आया था। लगातार बिगड़ते उड़ान संचालन ने यात्रियों को एक बार फिर असमंजस और तनाव में डाल दिया है।