ग्राउंड पर रोमांस! रिंकू सिंह से मिलने प्रैक्टिस सेशन में पहुंचीं मंगेतर प्रिया सरोज, वायरल VIDEO ने जीत लिया फैंस का दिल

Edited By Updated: 10 Aug, 2025 04:00 AM

romance on the ground fiancee priya saroj arrives at the practice session to me

टीम इंडिया के उभरते सितारे रिंकू सिंह इन दिनों मैदान पर वापसी की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ की झलक ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। हाल ही में रिंकू की मंगेतर और लोकसभा सांसद प्रिया सरोज एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्हें...

नेशनल डेस्कः  टीम इंडिया के उभरते सितारे रिंकू सिंह इन दिनों मैदान पर वापसी की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ की झलक ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। हाल ही में रिंकू की मंगेतर और लोकसभा सांसद प्रिया सरोज एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्हें सरप्राइज देने के लिए सीधे ग्राउंड पर पहुंच गईं। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।


सगाई के बाद पहली बार ग्राउंड पर दिखे साथ

गौरतलब है कि IPL 2025 के खत्म होने के कुछ ही समय बाद रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की सगाई हुई थी। यह जोड़ी तब से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई है, और फैंस हर नई फोटो और वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

मेरठ में चल रहे एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान प्रिया सरोज अचानक वहां पहुंचीं, जहां रिंकू उत्तर प्रदेश टी20 लीग के लिए तैयारियों में जुटे थे।

  • रिंकू ने जब प्रिया को देखा, तो तुरंत उनकी ओर बढ़े और दोनों ने कुछ वक्त साथ बिताया।

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम के अन्य खिलाड़ी भी “भाभी जी” से मिलने पहुंचे, और माहौल बेहद हल्का-फुल्का हो गया।

फैंस बोले - ‘जल्दी से शादी कर लो!’

इस मुलाकात के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो दिन के अभ्यास के दौरान का है, जबकि दूसरा वीडियो शाम को प्रैक्टिस खत्म होने के बाद का है, जब रिंकू और प्रिया ग्राउंड के किनारे एकांत में बातचीत करते नजर आए।

इन वीडियो को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर ढेरों कमेंट्स किए: “कितने प्यारे लग रहे हैं दोनों साथ में!” “अब तो शादी का इंतजार है बस!” “रिंकू भैया और प्रिया भाभी – made for each other!”

हालांकि, दोनों की शादी की तारीख को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

UP T20 लीग से रिंकू की मैदान में वापसी

IPL 2025 के बाद से रिंकू सिंह किसी भी अंतरराष्ट्रीय या घरेलू मैच में नहीं दिखे हैं, क्योंकि इस बीच टीम इंडिया की कोई टी20 सीरीज नहीं खेली गई। लेकिन अब वो UP T20 लीग के जरिए दोबारा एक्शन में लौट रहे हैं।

  • यह टी20 लीग अगस्त 2025 में शुरू हो रही है, और रिंकू इसे एशिया कप 2025 की तैयारी के रूप में देख रहे हैं।

  • टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर के मजबूत विकल्प माने जा रहे रिंकू, इस टूर्नामेंट में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं।

फॉर्म से थोड़ा दूर चल रहे रिंकू के लिए यह लीग लय हासिल करने का बेहतरीन मौका है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यदि रिंकू इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका एशिया कप स्क्वाड में चयन लगभग तय है।

कौन हैं प्रिया सरोज?

  • प्रिया सरोज, वर्तमान में मचलीशहर (उत्तर प्रदेश) से सांसद हैं और 2024 लोकसभा चुनावों में सबसे युवा महिला सांसदों में शुमार हुई हैं।

  • वो पूर्व सांसद तोलाराम सरोज की बेटी हैं और रिंकू सिंह के साथ उनके रिश्ते की खबरों ने सोशल मीडिया पर काफ़ी लोकप्रियता हासिल की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!