SBI कार्ड धारकों के लिए बड़ा झटका! 1 नवंबर 2025 से बदल रहे हैं ये नियम, लगने वाला है Extra चार्ज

Edited By Updated: 30 Sep, 2025 04:57 PM

sbi credit card new charges november 2025

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड शुल्क संरचना में बदलाव किया है। 1 नवंबर 2025 से एजुकेशनल पेमेंट और वॉलेट लोड पर 1% का नया चार्ज लागू होगा। अन्य शुल्क जैसे कैश एडवांस, चेक भुगतान और कार्ड बदलने का शुल्क पहले की तरह रहेगा। न्यूनतम ड्यू...

नेशनल डेस्क : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड फीस स्ट्रक्चर और चार्ज में बड़ा बदलाव किया है। यह नया बदलाव 1 नवंबर 2025 से देशभर में लागू होगा। नया चार्ज केवल कुछ चयनित ट्रांजेक्शन्स पर लागू होगा, जैसे एजुकेशनल पेमेंट और वॉलेट लोड, और केवल उन ग्राहकों पर, जो SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पेमेंट करते हैं।

एजुकेशन पेमेंट पर नया चार्ज
अगर ग्राहक अपने SBI कार्ड से थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे CRED, Cheq और MobiKwik का इस्तेमाल करके एजुकेशन से जुड़ी पेमेंट करता है, तो 1% का चार्ज लगेगा। उदाहरण के लिए, 1000 रुपये के पेमेंट पर 10 रुपये का चार्ज देना होगा। हालांकि, यदि पेमेंट सीधे स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी को किया जाता है, तो यह शुल्क नहीं लगेगा।

वॉलेट लोड पर चार्ज
SBI कार्ड से किसी भी वॉलेट में 1000 रुपये से अधिक राशि जमा करने पर 1% का चार्ज लागू होगा। बैंक ने बताया कि एजुकेशन पेमेंट चार्ज MCC कोड 8211, 8220, 8241, 8244, 8249, 8299 वाले थर्ड पार्टी मर्चेंट्स पर ही लागू होगा।

SBI कार्ड के अन्य चार्ज

SBI कार्ड कई अन्य ट्रांजेक्शन्स पर भी शुल्क लेता है, हालांकि इनमें हाल ही में कोई बदलाव नहीं किया गया। प्रमुख शुल्क इस प्रकार हैं:

कैश पेमेंट चार्ज: 250 रुपये

पेमेंट अप्रूवल चार्ज: 2% (कम से कम 500 रुपये)

चेक पेमेंट शुल्क: 200 रुपये

डोमेस्टिक ATM कैश एडवांस: 2.5% (न्यूनतम 500 रुपये)

इंटरनेशनल ATM कैश एडवांस: 2.5% (न्यूनतम 500 रुपये)

कार्ड बदलने का शुल्क: 100–250 रुपये, आरम कार्ड के लिए 1500 रुपये

विदेश में इमरजेंसी कार्ड बदलना: वीजा के लिए न्यूनतम $175, मास्टरकार्ड के लिए $148

अतिरिक्त लेट पेमेंट चार्ज
यदि न्यूनतम ड्यू अमाउंट (MAD) लगातार दो बिलिंग सर्किल तक तय तारीख तक नहीं भरा जाता है, तो 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगेगा। यह शुल्क तब तक जारी रहेगा जब तक कि MAD का भुगतान नहीं किया जाता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!