School Closed: कल इस जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे, आदेश जारी

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 06:23 PM

school closed all schools in this district will remain closed tomorrow

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 14 नवंबर को पटना के एएन कॉलेज में होगी। जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गिनती सुबह आठ बजे एक साथ शुरू होगी। इस दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विद्यालयों में...

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 14 नवंबर को पटना के एएन कॉलेज में होगी। जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गिनती सुबह आठ बजे एक साथ शुरू होगी। इस दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

कुल 244 टेबलों पर होगी मतगणना

मतगणना के लिए कुल 244 टेबल बनाए गए हैं। इनमें से 196 टेबल ईवीएम मतगणना के लिए और 48 टेबल पोस्टल बैलेट गिनती के लिए होंगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 काउंटिंग टेबल के साथ एक एआरओ टेबल भी रहेगा। निर्वाचन आयोग (ECI) के प्रेक्षक के प्रतिनिधि, निर्वाची पदाधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक मतगणना कर्मी हर टेबल पर तैनात रहेंगे।

दूसरा रैंडमाइजेशन पूरा, 920 कर्मी लगाए गए

गुरुवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी में प्रेक्षकों और जिला निर्वाचन पदाधिकारी की मौजूदगी में मतगणना कर्मियों का दूसरा रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ। कुल 920 कर्मियों को इस प्रक्रिया में शामिल किया गया — जिनमें 286 मतगणना पर्यवेक्षक, 348 सहायक और 286 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं।
ईवीएम गणना के लिए 672 और पोस्टल बैलेट के लिए 248 कर्मियों की अलग-अलग टीमें तैयार की गई हैं।

तीन विशेष टीमों का गठन

जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए तीन समर्पित टीमों का गठन किया गया है — निर्वाची पदाधिकारी टीम, ईवीएम-वीवीपैट परिचालन टीम और वज्रगृह टीम। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

सख्त सुरक्षा, सीसीटीवी से निगरानी

मतगणना केंद्र में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी ताकि पारदर्शिता और शुचिता बनी रहे। 14 नवंबर की सुबह से शुरू होगी मतगणना- और तय होगा बिहार की सियासत का नया गणित।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!