कोरोना वायरस की दूसरी लहर बीत चुकी है, लेकिन बुरा समय अभी नहीं निकला: केंद्र की चेतावनी

Edited By Yaspal,Updated: 17 Oct, 2021 07:13 PM

second wave of corona virus has passed but bad times are not over yet

केंद्र सरकार ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही अब खत्म होने की तरफ है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि बुरा समय गुजर गया है। कोविड कार्यबल के प्रमुख वी के पॉल ने कहा, “देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर...

नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही अब खत्म होने की तरफ है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि बुरा समय गुजर गया है। कोविड कार्यबल के प्रमुख वी के पॉल ने कहा, “देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है, लेकिन यह कहना सही नहीं होगा कि बुरा समय बीत चुका है।”

कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की अहमियत पर जोर देते हुए पॉल ने कहा कि सभी योग्य लोगों को वैक्सीन लगाने में हम पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने कहा, “टीका आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए बालिग आबादी में सभी के लिए पूर्ण टीकाकरण हमारी पहुंच के दायरे में है।”

इसके साथ ही बच्चों और किशोरों के टीकाकरण को लेकर कोविड कार्यबल के प्रमुख ने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला वैज्ञानिक तर्कों के आधार पर ही लिया जाएगा और इसमें किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं होगी। वहीं, देश में जायडस कैडिला कोरोना-रोधी वैक्सीन की उपलब्धता पर पॉल ने कहा कि जल्द ही यह भारतीयों के लिए इस्तेमाल होगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!