ऑटो वाले से बहस के दौरान पड़ा दिल का दौरा, शिवसेना (UBT) नेता के बेटे की मौत

Edited By Pardeep,Updated: 29 Jul, 2024 09:57 PM

shiv sena ubt leader s son dies of heart attack

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ठाणे इकाई के एक नेता के 45 वर्षीय बेटे की पालघर जिले के वसई में एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ बहस के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्कः शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ठाणे इकाई के एक नेता के 45 वर्षीय बेटे की पालघर जिले के वसई में एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ बहस के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। 

पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबले ने बताया कि यह घटना रविवार रात को उस समय हुई, जब शिवसेना (यूबीटी) की ठाणे इकाई के पूर्व प्रमुख रघुनाथ मोरे के बेटे मिलिंद मोरे अपने परिवार के साथ नवापुर स्थित एक रिजॉर्ट में छुट्टियां मना रहे थे। बाजबले ने कहा, ‘‘रिजॉर्ट से बाहर निकलते समय मिलिंद का एक ऑटो रिक्शा चालक से झगड़ा हो गया, जिस दौरान वह बेहोश हो गए और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने मिलिंद को मृत घोषित कर दिया और प्रथम दृष्टया मौत का कारण दिल का दौरा बताया।'' 

बाजबले के अनुसार, मिलिंद के परिजनों की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि मिलिंद शिवसेना (यूबीटी) की ठाणे इकाई के उप प्रमुख थे। 

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि घटना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नगर निगम अधिकारियों को 'अर्नाला बीच' के पास बने अनधिकृत रिसॉर्ट को ध्वस्त करने का निर्देश दिया है। बताया गया है कि वसई-विरार नगर निगम (वीवीएमसी) ने इलाके में अवैध ढांचों को गिराना शुरू कर दिया है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!