भाजपा की रणनीति उन राज्यों में सहयोगियों को हाशिये पर डालने की है, जहां उसका बहुमत नहीं है: कपिल सिब्बल

Edited By Updated: 18 Jan, 2026 05:55 PM

sibal accuses bjp of marginalizing allies in states where it lacks majority

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह उन राज्यों में जहाँ बहुमत में नहीं है, वहां अन्य दलों के साथ गठबंधन कर सत्ता में आती है और फिर उन्हें हाशिये पर डाल देती है। सिब्बल ने इसे बिहार में सफल और महाराष्ट्र में लागू बताया। महाराष्ट्र...

नेशनल डेस्क : राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को कहा कि जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में नहीं है या बहुमत में नहीं है, वहां उसकी रणनीति अन्य दलों के साथ गठबंधन करना, सत्ता में आना और फिर उन्हें हाशिये पर धकेल देना है। सिब्बल ने कहा कि यह रणनीति बिहार में सफल रही और अब महाराष्ट्र में भी इसे अपनाया जा रहा है। सिब्बल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, “भाजपा की राजनीतिक रणनीति: जिन राज्यों में वे सत्ता में नहीं हैं या बहुमत में नहीं हैं, वहां अन्य राजनीतिक दलों से गठबंधन करो, सत्ता में आओ और फिर उन्हें हाशिये पर डाल दो।” निर्दलीय राज्यसभा सदस्य सिब्बल ने लिखा, “यह रणनीति बिहार में सफल रही। अब महाराष्ट्र में इसे लागू किया जा रहा है।”

PunjabKesari

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भाजपा ने 2,869 सीट में से 1,425 सीट जीतकर बड़ी सफलता हासिल की और मुंबई एवं पुणे सहित एक दर्जन से अधिक नगर निगमों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। इसके साथ ही पार्टी ने ठाकरे और पवार परिवारों के गढ़ में भी सेंध लगा दी। भाजपा ने 227-सदस्यीय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में 89 सीट जीतीं, जिससे इस नगर निकाय पर ठाकरे परिवार का तीन दशक पुराना दबदबा खत्म हो गया। भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने 29 सीट जीतीं, जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) को 65 सीट मिलीं और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को छह सीट से संतोष करना पड़ा।

PunjabKesari

वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने 24 सीट जीतीं। वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को आठ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को तीन, समाजवादी पार्टी को दो और राकांपा (शरद चंद्र पवार) को बीएमसी में सिर्फ एक सीट मिली। भाजपा नवी मुंबई में 65 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इसके अलावा कल्याण-डोंबिवली में 50, मीरा-भायंदर में 78, नासिक में 72, पनवेल में 55, पुणे में 119, पिंपरी-चिंचवड में 84, सोलापुर में 87, छत्रपति संभाजीनगर में 57, नांदेड में 45 और नागपुर में 102 सीट जीतकर भाजपा ने सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा हासिल किया है।

PunjabKesari

भाजपा ने पुणे चुनाव में पवार परिवार को चौंकाते हुए 119 सीट जीत लीं। अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 27 सीट के साथ काफी पीछे दूसरे स्थान पर रही, जबकि उसकी सहयोगी राकांपा (शरद चंद्र पवार) को सिर्फ तीन सीट मिलीं। वहीं कांग्रेस को 15 सीट से संतोष करना पड़ा। अंतिम नतीजों के अनुसार, 29 नगर निकायों में कुल 2,869 सीट में से भाजपा ने 1,425 सीट जीतीं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!