Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Feb, 2022 11:10 AM

पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दीप सिद्धू का मंगलवार रात को एक सड़क हादसे में देहांत हो गया, जिससे उनके फैंस बेहद शोक्ड में है। बता दें कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय उनकी लेडी लव रीना राय भी साथ में मौजूद थी लेकिन वह हादसे में बच गई।
नेशनल डेस्क: पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दीप सिद्धू का मंगलवार रात को एक सड़क हादसे में देहांत हो गया, जिससे उनके फैंस बेहद शोक्ड में है। बता दें कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय उनकी लेडी लव रीना राय भी साथ में मौजूद थी लेकिन वह हादसे में बच गई।
बता दें कि किसान आंदोलन में लाल किले पर झंडा फहराने को लेकर सुर्खियों में आए दीप सिद्धू जेल भी जा चुके थे ऐसे में उनके खिलाफ लाल किले पर हिंसा भड़काने का केस दर्ज हुआ था लेकिन उन्होंने अपने इन मुश्किल दिनों को एक पोस्ट शेयर कर इज़हार किया जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रीना राय को साथ देने के लिए धन्यावाद किया।
दीप ने 1 मई 2021 को रीना के लिए एक रोमांटिक पोस्ट लिखी थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि आप तब मेरे साथ खड़ी रहीं, जब पूरी दुनिया मेरे खिलाफ थी. मुझे प्रोटेक्ट किया, मुझे इज्जत दी, मुझे स्ट्रेंथ दी, मेरी चीजों और आजादी के लिए दुआएं की, लेकिन मेरे दिल और आत्मा को वो बात छू गई जब आपने अपनी जिंदगी को मेरे लिए रोक दिया। आपका मेरे साथ होना बहुत मायने रखता है। आपके प्यार और सपोर्ट को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। आप मेरे शब्दों से परे हैं और आप जैसी इंसान को मेरी जिंदगी में पाकर मैं बहुत सौभाग्य महसूस करता हूं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं आपसे प्यार करता हूं।
वहीं अब दीप की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है, हर कोई इस समय सदमे में है।