कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने CM अखिलेश यादव को घेरा, बोले- 'राजा को प्रजा से नफरत नहीं करनी चाहिए'

Edited By Updated: 17 Jul, 2025 11:15 AM

storyteller aniruddhacharya surrounded cm akhilesh yadav

सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव और प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का वीडियो काफी वायरल हो रहा था। यह वीडियो 2023 का बताया जा रहा है जब दोनों की मुलाकात आगरा से लौटते समय एक्सप्रेस-वे पर हुई थी।

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव और प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का वीडियो काफी वायरल हो रहा था। यह वीडियो 2023 का बताया जा रहा है जब दोनों की मुलाकात आगरा से लौटते समय एक्सप्रेस-वे पर हुई थी।

'शूद्र' पर शुरू हुई बहस, भगवान के नाम पर पहुंची-

वीडियो में दिख रहा है कि शुरुआत में दोनों के बीच 'शूद्र' शब्द को लेकर चर्चा होती है। इसके बाद अखिलेश यादव कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से भगवान श्रीकृष्ण का नाम पूछते हैं। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अनिरुद्धाचार्य इस सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं, जिसके बाद अखिलेश यादव उनसे कहते हैं, "आज से आपका रास्ता अलग और हमारा रास्ता अलग।" इस बयान के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

PunjabKesari

अनिरुद्धाचार्य ने दिया अखिलेश यादव को जवाब-

वायरल वीडियो पर अब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने भक्तों के सामने इस मुद्दे पर बात रखी और अखिलेश यादव का ज़िक्र करते हुए कहा, "एक नेताजी हमें रास्ते में मिले, वो बोले भगवान का नाम क्या है। हमने कहा भगवान के नाम तो अनंत हैं, आपको कौन सा सुनना है। एक व्यक्ति जो सवाल सीख लेता है, वो पहले एक चीज़ याद कर लेता है। अगर आपने वहीं कहा तो उसे सही लगता है लेकिन आपने वो नहीं बताया तो समझेगा कि आप गलत बता रहे हैं।"

'राजा को प्रजा से नफरत नहीं करनी चाहिए'-

अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश यादव के "आपका रास्ता अलग, मेरा रास्ता अलग" वाले बयान पर भी अपनी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, "कोई मां अगर बेटे से सवाल करे और बेटा जवाब न दे पाए तो क्या मां ये कह देगी कि आज से तेरा रास्ता अलग और मेरा अलग है? सोचिए वो नेता जो यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, वो मुझसे कहते हैं कि आपका रास्ता अलग मेरा रास्ता अलग। क्योंकि मैंने उनके प्रश्न का उनके मन मुताबिक़ उत्तर नहीं दिया। मैंने वही कहा जो सच है।"

ये भी पढ़ें- गुस्साई पत्नी ने पहले की पति की हत्या, 5 फीट का गढ्ढा खोद पति को दफनाया, फिर पुलिस के सामने जाकर बोली- मैंने ही....

उन्होंने आगे कहा, "वो राजा होकर, मुख्यमंत्री होकर ये कह रहे हैं कि आप अलग हम अलग, जबकि राजा को चाहिए कि वो प्रजा को पुत्र की तरह प्यार करे। इनके अंदर तो प्रजा के प्रति नफ़रत है तो आप कैसे समाज में एकता की बात कर सकते हैं?"

मुसलमानों से अलग व्यवहार पर उठाए सवाल-

अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश यादव पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, "वो मुझसे कहते हैं कि आपका रास्ता अलग, मेरा रास्ता अलग लेकिन, अखिलेश मुसलमानों से नहीं कहेंगे कि तुम्हारा रास्ता अलग। वो मुसलमानों से कहते हैं कि जो तुम्हारा रास्ता है वही हमारा है. जब राजाओं के अंदर ऐसा द्वेष है तो इन राजाओं से इस देश का कैसे कल्याण होगा? ये प्रजा की सेवा कैसे करेंगे? समाज और देश को बांटने का काम नेताओं ने ही किया है। हमें हमेशा जाति में बांटा है।"

राजनीति में फिर गरमा सकती है बहस-

यह वीडियो 2023 का है लेकिन अनिरुद्धाचार्य के इस ताज़ा जवाब के बाद एक बार फिर से इस मामले पर सियासत गरमा सकती है। आने वाले दिनों में राजनीति और धर्म को लेकर एक बार फिर से तीखी बहस देखने को मिल सकती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!