Edited By Radhika,Updated: 17 Jun, 2025 03:43 PM
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए भयानक एयर इंडिया विमान हादसे से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है। यह घटना बेहद दर्दनाक थी, जब अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक विमान सीधे बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत से टकरा गया और क्रैश हो गया।
नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए भयानक एयर इंडिया विमान हादसे से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है। हॉस्टल से विमान के टकराने के बाद के खौफनाक मंजर सामने आया है। इस वीडियो में बच्चे अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग की छत से कूदते हुए दिख रहे हैं। यह घटना बेहद दर्दनाक थी।
क्या हुआ था उस दिन?
12 जून को एयर इंडिया का विमान (संभवतः उड़ान संख्या AI171 या AI173, हालांकि खबर में निर्दिष्ट नहीं है) अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था। दुर्भाग्यवश, उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान नियंत्रण खो बैठा और अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत से जा टकराया. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि विमान वहीं क्रैश हो गया.
<
>
भयानक मंजर और भारी क्षति
इस दुर्भाग्यपूर्ण विमान में कुल 241 लोग सवार थे। इस हादसे में 240 लोगों की जान चली गई, जो कि विमानन इतिहास के सबसे दुखद हादसों में से एक है। विमान के हॉस्टल की दीवार से टकराने के कारण कई छात्र भी इस हादसे का शिकार हुए, जिससे मरने वालों की संख्या और बढ़ गई। उस भयावह लम्हे का खौफनाक मंजर बताते हुए कुछ छात्रों ने कहा था कि प्लेन क्रैश होते ही वे हॉस्टल की बालकनी से कूदने लगे थे, ताकि अपनी जान बचा सकें।
ये भी पढ़ें-https://www.punjabkesari.in/national/news/a-20-year-old-girl-was-raped-in-front-of-her-friend-on-the-beach-2167855
नया वीडियो आया सामने
अब इस दर्दनाक घटना का एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो संभवतः घटना के तुरंत बाद के क्षणों को दर्शाता है और हादसे की भयावहता को और स्पष्ट करता है। यह नया फुटेज जांचकर्ताओं को दुर्घटना के कारणों को समझने में मदद कर सकता है। इस घटना ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था और विमानन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए थे।