Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 Jun, 2025 10:54 AM

भारत में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बोइंग-737 प्लेन क्रैश की दर्दनाक यादें अभी ताज़ा ही हैं, जिसमें 275 लोगों की जान चली गई थी। इसी बीच, इंडोनेशिया के टैंगरैंग प्रांत से एक और बोइंग-737 विमान बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा है। घटनाक्रम...
नेशनल डेस्क। भारत में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बोइंग-737 प्लेन क्रैश की दर्दनाक यादें अभी ताज़ा ही हैं जिसमें 275 लोगों की जान चली गई थी। इसी बीच इंडोनेशिया के टैंगरैंग प्रांत से एक और बोइंग-737 विमान बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा है। घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी साँसें अटक जाएँगी।
मामला इंडोनेशिया के सोएकरनो हट्टा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है। बैटिक एयरलाइन की एक फ्लाइट खराब मौसम के कारण लैंडिंग के दौरान क्रैश होने से बच गई। पायलट ने समय रहते विमान पर नियंत्रण पा लिया वरना कई लोगों की जान जा सकती थी। इस घटनाक्रम का एयरपोर्ट पर खड़े लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब वायरल हो चुका है।
रनवे पर एक तरफ झुक गया था विमान
मिली जानकारी के अनुसार रनवे पर लैंडिंग के दौरान फ्लाइट PK-LDJ बैटिक एयरलाइन का बोइंग-737 विमान खराब मौसम भारी बारिश और तेज़ हवाओं के कारण बुरी तरह डगमगा गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज़ हवा के झोंके के कारण रनवे पर लैंडिंग करता विमान एक तरफ झुक गया और उसका एक पंख रनवे से लगभग टकरा ही गया था। यह दृश्य बेहद खतरनाक था और किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था।
बैटिक एयरलाइन के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस स्ट्रैटेजिक ऑफिसर दानंग मंडला प्रिहंतोरो ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एयरलाइन का बोइंग-737 विमान भारी बारिश के बीच हवाई अड्डे पर उतरा लेकिन रनवे पर तेज हवा के झोंके ने विमान को उड़ा दिया और उसे एक तरफ झुका दिया। हालांकि पायलट ने अपनी असाधारण सूझबूझ और कौशल का परिचय देते हुए विमान को नियंत्रित कर लिया और सुरक्षित लैंडिंग कराई।
लैंडिंग के बाद इंजीनियर्स की टीम ने विमान की गहन जाँच की और पाया गया कि विमान को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है। एयरलाइन ने पुष्टि की है कि फ्लाइट के लिए इस विमान का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। बैटिक एयरलाइन ने दोहराया कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इंस्टाग्राम और X पर वायरल हुआ खौफनाक वीडियो
हादसे का यह खौफनाक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @velljet.vjt द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, जो अब X (पहले ट्विटर) पर भी तेज़ी से फैल रहा है। वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं कि रनवे के पास पहुँचने पर विमान कई सेकंड के लिए अपनी दाहिनी तरफ किस तरह झुका हुआ है, जिससे देखने वालों की धड़कनें तेज हो जाती हैं।
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि पायलटों का कौशल और तुरंत निर्णय लेने की क्षमता कितनी महत्वपूर्ण होती है, खासकर खराब मौसम की स्थिति में।