Edited By Tanuja,Updated: 26 Jun, 2025 12:36 PM

अमेरिका में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में युगांडा में जन्मे और भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर व लेखक महमूद ममदानी के बेटे 33 वर्षीय...
New York: अमेरिका में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में युगांडा में जन्मे और भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर व लेखक महमूद ममदानी के बेटे 33 वर्षीय जोहरान ममदानी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्युमो को हराकर एक बड़ी राजनीतिक सफलता हासिल की।
वो भयानक दिखता व उसकी आवाज कर्कश
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर ममदानी पर तीखा हमला करते हुए कहा: “जोहरान ममदानी एक 100% कम्युनिस्ट पागल है। वह भयानक दिखता है, उसकी आवाज कर्कश है, और वह बहुत होशियार नहीं है डेमोक्रेटिक पार्टी अब पूरी तरह वामपंथी कट्टरपंथियों के कब्जे में है।”ट्रंप ने AOC+3 , सीनेटर चक शूमर और फिलिस्तीन समर्थक नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि वे सभी ममदानी के सामने झुक गए हैं।
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के विरोधी
ममदानी ने सार्वजनिक रूप से इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की संभावित न्यूयॉर्क यात्रा पर आपत्ति जताई थी और यहां तक कहा था कि वे ICC के गिरफ्तारी वारंट के तहत नेतन्याहू की गिरफ़्तारी की मांग करेंगे।वह BDS मूवमेंट (बॉयकॉट, डिवेस्टमेंट एंड सैंक्शंस) के समर्थक हैं और फ्री फिलिस्तीन’ जैसे आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं।
ममदानी की पृष्ठभूमि और व्यक्तिगत जीवन
- जन्म: 18 अक्टूबर 1991, कम्पाला, युगांडा
- बचपन से न्यूयॉर्क में पले-बढ़े
- मां: प्रसिद्ध निर्देशक मीरा नायर (‘सलाम बॉम्बे’, ‘मानसून वेडिंग’)
- विवाह: सीरियाई मूल की कलाकार रमा दुवाजी से
बर्नी सैंडर्स का समर्थन
प्रगतिशील नेता बर्नी सैंडर्स ने ममदानी के अभियान को "असाधारण" बताते हुए उनकी जीत को लोकतंत्र की ताकत बताया। उन्होंने कहा: "आपने सत्ता प्रतिष्ठान को हराया। अब बारी है आम चुनाव जीतने की।" ममदानी ने जीत के बाद **नेल्सन मंडेला** को उद्धृत करते हुए अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया: “सब कुछ असंभव लगता है जब तक वह पूरा न हो जाए और हमने इसे कर दिखाया।”