देवर-भाभी में बने संबंध... चबूतरे पर दोनों को ऐसा करते देख पति को खौला खून... अगले ही पल बिछ गई दो लाशें

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 01:29 PM

nagla kali village hathras uttar pradesh woman lover dever

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के नगला कली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक महिला के अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद और पति के गुस्से ने ऐसा खूनी मोड़ लिया कि दो लोगों की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

नेशनल डेस्क:  उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के नगला कली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक महिला के अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद और पति के गुस्से ने ऐसा खूनी मोड़ लिया कि दो लोगों की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 मूल रूप से अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय गौरी ने तीन साल पहले कासगंज के नसरतपुर निवासी आदित्य से प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे। इस दौरान गौरी का अपने ही रिश्तेदार, आदित्य के फुफेरे भाई करन (निवासी हसनपुर बारू) से प्रेम संबंध हो गया।

साथ रहने लगी प्रेमिका, पति ने रची साजिश
26 जून को करन और गौरी ने नसरतपुर छोड़ दिया और हाथरस के सहपऊ तहसील स्थित करन की मौसी के गांव नगला कली में रहने लगे। दोनों ने शादी की तैयारी शुरू कर दी थी। करन के मुताबिक, उन्होंने कोर्ट मैरिज के लिए तहसील में दस्तावेज भी दाखिल कर दिए थे, और उनका परिवार भी इस रिश्ते को स्वीकार कर चुका था।

3 जुलाई की दोपहर, जब आदित्य को पता चला कि उसकी पत्नी करन के साथ रह रही है, तो वह दो दोस्तों के साथ बाइक पर नगला कली पहुंचा। वहां गौरी और करन घर के बाहर बातचीत कर रहे थे। आदित्य ने पहले विवाद किया और फिर पहले से लाया गया चाकू निकालकर गौरी पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

गौरी को बचाने आए प्रेमी करन को आदित्य ने ईंट मारकर घायल कर दिया। इसी झगड़े में करन द्वारा फेंकी गई एक ईंट आदित्य के दोस्त अमन (नदरई, कासगंज निवासी) के सिर पर लग गई। अमन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद आदित्य और उसका एक अन्य दोस्त मौके से फरार हो गए, जबकि घायल करन और अमन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। घायल करन को सीएचसी पहुंचाया गया, जबकि अमन को आगरा रेफर किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है।

पुलिस पर भी उठे सवाल
करन ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए बताया कि जब वह गौरी को लेकर कोतवाली सादाबाद गया था और शादी की इच्छा जताई थी, तब पुलिस ने इसे मामूली मामला कहकर लौटा दिया। पुलिस का कहना था कि “दोनों बालिग हैं, शादी कर लो, इसमें हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं।” अगर पुलिस समय पर मामले की गंभीरता समझती, तो शायद यह दोहरी हत्या टाली जा सकती थी।

  पुलिस का बयान
डीआईजी रेंज प्रभाकर चौधरी ने कहा: “यह घटना एक शादीशुदा महिला द्वारा अपने पति के रिश्तेदार से प्रेम संबंधों के चलते हुई। पति ने साजिशन हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। झगड़े में उसके दोस्त की भी मौत हो गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!