Edited By Parveen Kumar,Updated: 24 Jun, 2025 10:19 PM

तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले के जीडिमेटला इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 39 साल की महिला की हत्या कर दी गई, और इसका आरोप उसकी अपनी बेटी और बेटी के प्रेमी पर लगा है।
नेशनल डेस्क: तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले के जीडिमेटला इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 39 साल की महिला की हत्या कर दी गई, और इसका आरोप उसकी अपनी बेटी और बेटी के प्रेमी पर लगा है।
क्या है पूरा मामला?
महिला की बड़ी बेटी का इंस्टाग्राम पर शिवा नाम के युवक से प्रेम संबंध था। परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। कुछ दिन पहले लड़की शिवा के साथ भाग गई थी, जिसकी शिकायत मां ने पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और लड़की को परिवार को सौंप दिया। इसके बाद महिला ने शिवा के खिलाफ औपचारिक शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद ही कार्रवाई होगी।
हत्या की आशंका और आरोप
इसी बीच महिला की हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी गई। मृतका की बहन शोभा ने आरोप लगाया कि यह हत्या उसकी भांजी (महिला की बेटी) और शिवा ने मिलकर की है। शोभा ने कहा, “पहले मेरी बहन की बेटी भागी, फिर वापस लाई गई, और अब मेरी बहन की हत्या हो गई।”
पुलिस क्या कह रही है?
पुलिस अधिकारी (ACCP बालानगर) ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं, और पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।