9 महीने के बाद धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम, लाइव देख सकेंगे एस्ट्रोनॉट की वापसी

Edited By Updated: 17 Mar, 2025 01:14 PM

sunita williams will return to earth after 9 months

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने पुष्टि करते हुए कहा है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तट पर उतरेंगे। नौ महीने से ISS में फंसे दोनों एस्ट्रोनॉट की वापसी होगी।

नेशनल डेस्क: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने पुष्टि करते हुए कहा है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तट पर उतरेंगे। नौ महीने से ISS में फंसे दोनों एस्ट्रोनॉट की वापसी होगी। NASA  के अनुसार, यान मंगलवार शाम लगभग 5:57 बजे (भारत में 19 मार्च को सुबह 3:27 बजे) तट पर पहुंचेगा।

<

>

लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे लोग-

NASA ने ऐलान किया है कि ISS से स्पेसएक्स क्रू-9 की वापसी का लाइव प्रसारण किया जाएगा। यह प्रसारण सोमवार रात 10:45 बजे (भारत में 18 मार्च को सुबह 8:30 बजे) से शुरू होगा, जब ड्रैगन यान का हैच बंद किया जाएगा। प्रसारण तब तक जारी रहेगा, जब तक यान पृथ्वी पर लैंड नहीं कर जाता। यह एक ऐतिहासिक घटना होगी, जिसे दुनिया भर के लोग देख सकेंगे।

PunjabKesari

पृथ्वी पर लौटने के बाद क्या होगा?

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पहले एक हफ्ते के बाद वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर यान में खराबी आ गई, जिसके बाद उन्हें ISS पर फंसे रहना पड़ा। स्पेस में रहते हुए सुनीता ने कई महत्वपूर्ण कामों के साथ- साथ रिकॉर्ड भी बनाए।

PunjabKesari

नासा का स्वागत संदेश-

नासा के स्टीव स्टिच ने कहा कि बुच और सुनीता ने शानदार काम किया है। हम उन्हें वापस लाने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स ने लगातार कहा है कि वे स्पेस स्टेशन में खुश हैं। सुनीता ने इसे अपना 'हैप्पी प्लेस' भी बताया है। वहीं चिकित्सा विशेषज्ञों ने लंबे समय तक स्पेस में रहने के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ने की संभावना जताई है।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!