संतान नसीब न हुई तो पहुंची तांत्रिक के पास, 9 बार सहनी पड़ी हवस की आग, चलती बस में भी नहीं मिला सुकून तो...

Edited By Updated: 10 Aug, 2025 02:18 PM

surat woman becomes victim of lust in greed for child raped by bhuvani

सूरत में श्रद्धा और आस्था की आड़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। संतान सुख पाने के लिए एक महिला को उसके पति के साथ ’भुवानी’ गंगाराम के पास जाना भारी पड़ गया। गंगाराम ने 'पितृदोष' दूर करने के बहाने महिला को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया।...

नेशनल डेस्क। सूरत में श्रद्धा और आस्था की आड़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। संतान सुख पाने के लिए एक महिला को उसके पति के साथ ’भुवानी’ गंगाराम के पास जाना भारी पड़ गया। गंगाराम ने 'पितृदोष' दूर करने के बहाने महिला को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। जिसके बाद पति की सूझबूझ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कैसे शुरू हुआ यह धोखा?

सूरत की 25 साल की एक महिला की शादी को दो साल हो गए थे लेकिन संतान न होने के कारण वह अपने पति के साथ बोटाद जिले के चिरोड़ा गांव में गंगाराम रामचरणदास नाम के एक शख्स के पास पहुंची जो खुद को हनुमानजी का भक्त बताता था। गंगाराम ने उन्हें बताया कि परिवार में 'पितृदोष' है और अगर इसकी विधि की जाए तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। दंपति ने उसकी बात पर यकीन कर लिया।

यह भी पढ़ें: VIP ज़ोन में भयानक हादसा, थार ने कुचला शख्स, Video हुआ वायरल

9 बार किया दुष्कर्म

महिला ने पुलिस को बताया कि गंगाराम ने डेढ़ महीने पहले विधि करने के बहाने उनके घर आकर काला जादू और वशीकरण करके उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद गंगाराम ने अगस्त की शुरुआत में पितृदोष की विधि के नाम पर महिला को अकेले अपने घर चिरोड़ा बुलाया। वहां भी उसने दो दिनों तक महिला को बंधक बनाकर रखा और उसके साथ रेप किया।

जब महिला वापस नहीं लौटी तो उसका पति अडाजण पुलिस स्टेशन पहुंचा। पुलिस ने गंगाराम को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई और उसे विधि करने के बहाने सूरत बुलाया। पुलिस के जाल में फंसकर गंगाराम महिला को लेकर एक निजी बस से सूरत आ रहा था। महिला का आरोप है कि इस दौरान भी चलती बस में आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए जिससे यह 9वीं बार हुआ।

यह भी पढ़ें: आप भी कर सकते हैं अंतरिक्ष की सैर, जानें कितना आता है खर्च और कौन सी एजेंसी है सबसे सस्ती जो कराती है स्पेस की यात्रा

पति की सूझबूझ से पकड़ा गया आरोपी

बस के सूरत पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया। अडाजण पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर गंगाराम के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी दो बच्चों का पिता है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और बस ड्राइवर सहित अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!