Tata Punch Facelift BNCAP: सेफ हुई Tata Punch Facelift, BNCAP में हासिल हुई 5 स्टार रेटिंग

Edited By Updated: 22 Jan, 2026 05:49 PM

tata punch facelift wins 5 star award

भारतीयों की फेवरेट टाटा पंच फेसलिफ्ट को सेफ्टी का सर्टिफिकेट मिल चुका है। टाटा मोटर्स की माइक्रो-SUV Tata Punch (फेसलिफ्ट) ने दिसंबर 2025 के Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। सबसे खास बात यह है...

Tata Punch BNCAP Rating: भारतीयों की फेवरेट टाटा पंच फेसलिफ्ट को सेफ्टी का सर्टिफिकेट मिल चुका है। टाटा मोटर्स की माइक्रो-SUV Tata Punch (फेसलिफ्ट) ने दिसंबर 2025 के Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। सबसे खास बात यह है कि यह रेटिंग कार के पेट्रोल और CNG, दोनों ही वेरिएंट्स के लिए मान्य है। 5.59 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली यह कार अब अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में शुमार हो गई है।
PunjabKesari

एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में गाड़े झंडे

क्रैश टेस्ट के आंकड़े बताते हैं कि पंच फेसलिफ्ट न केवल दिखने में दमदार है, बल्कि अंदर बैठे यात्रियों की सुरक्षा में भी बेमिसाल है:

  • एडल्ट सेफ्टी: वयस्कों की सुरक्षा के मामले में इसे 32 में से 30.58 अंक मिले हैं। टेस्ट के दौरान ड्राइवर और पैसेंजर के सिर, गर्दन और छाती को पूरी तरह सुरक्षित पाया गया।
  • चाइल्ड सेफ्टी: बच्चों की सुरक्षा में इस SUV ने 49 में से 45 अंक बटोरे हैं। 18 महीने और 3 साल के बच्चों के डमी टेस्ट में कार ने डायनेमिक प्रोटेक्शन में फुल मार्क्स हासिल किए।

PunjabKesari

मजबूती ऐसी कि हर टेस्ट में रही अव्वल

क्रैश टेस्ट के दौरान टाटा पंच ने हर मोर्चे पर खुद को साबित किया:

1.      फ्रंटल क्रैश: सामने से होने वाली टक्कर में इसे 16 में से 14.71 अंक मिले।

2.      साइड इम्पैक्ट: बगल से होने वाली टक्कर में कार का स्ट्रक्चर बेहद मजबूत रहा और इसने 16 में से 15.87 अंक हासिल किए।

3.      साइड पोल टेस्ट: खंभे जैसी चीज़ से टकराने पर भी कार ने यात्रियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की।

प्रीमियम फीचर्स, जो बने सुरक्षा की ढाल

टाटा ने अपनी इस माइक्रो-SUV को उन फीचर्स से लैस किया है जो आमतौर पर महंगी कारों में मिलते हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!