Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Nov, 2025 09:06 AM

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए आतंकी हमले ने देश को हिला दिया था। अब इस हमले की जांच में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों के हाथ ऐसे सबूत लगे हैं, जिनसे साफ हो गया है कि यह हमला महज दिल्ली को निशाना बनाने...
नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए आतंकी हमले ने देश को हिला दिया था। अब इस हमले की जांच में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों के हाथ ऐसे सबूत लगे हैं, जिनसे साफ हो गया है कि यह हमला महज दिल्ली को निशाना बनाने की कोशिश नहीं थी, बल्कि इसके पीछे चार शहरों में एक साथ सीरियल ब्लास्ट करने की पूरी साजिश रची गई थी।
चार शहरों को एक साथ दहलाने की थी योजना
जांच एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक, कुल आठ संदिग्ध आतंकी इस प्लान में शामिल थे। इन सभी ने चार-चार शहरों में अलग-अलग टीमें बनाकर हमला करने की योजना तैयार की थी। प्रत्येक टीम में दो-दो सदस्य थे, जिनके पास कई IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) रखने की जिम्मेदारी थी। इरादा था कि चारों टीमें एक ही समय पर अलग-अलग शहरों में धमाके करें, जिससे पूरे देश में दहशत फैल जाए।
आतंकी नेटवर्क की परतें खुलने लगीं
सुरक्षा एजेंसियां अब इन सभी संदिग्धों के मूवमेंट, कनेक्शन और फंडिंग नेटवर्क की तहकीकात कर रही हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इनका नेटवर्क दिल्ली सहित कई राज्यों में फैला हुआ था।
लाल किला धमाके के बाद का वीभत्स मंजर
दिल्ली के दिल कहे जाने वाले लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ धमाका इतना भीषण था कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके के बाद हवा में धुआं और मलबा भर गया था। घटना के तीन दिन बाद यानी 13 नवंबर को भी इलाके से मानव अवशेष बरामद हुए। लाजपत राय मार्केट के पास और लाल किला के बगल स्थित तीन मंजिला जैन मंदिर के आस-पास बॉडी पार्ट्स मिले, जिन्हें फोरेंसिक टीम ने रिकवर कर DNA जांच के लिए भेज दिया है, ताकि पीड़ितों की पहचान की जा सके।
DNA रिपोर्ट ने खोला डॉक्टर उमर का राज
जांच के दौरान सबसे बड़ा खुलासा उस संदिग्ध शख्स को लेकर हुआ है, जो धमाके के वक्त i20 कार चला रहा था। एजेंसियों की DNA रिपोर्ट ने यह पुख्ता कर दिया है कि वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर उमर ही था। फोरेंसिक जांच में डॉक्टर उमर की मां के DNA सैंपल्स को कार से मिले हड्डियों और दांतों के सैंपल्स से मिलाया गया, और रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया कि दोनों मैच करते हैं।
एजेंसियां सतर्क, जांच तेज
अब खुफिया एजेंसियां डॉक्टर उमर के नेटवर्क, संभावित सहयोगियों और विदेशी कनेक्शन की जांच में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि कुछ अन्य संदिग्धों के मोबाइल डेटा और बैंक लेनदेन को खंगाला जा रहा है, जिससे इस पूरे आतंकी मॉड्यूल की रूपरेखा साफ हो सके।