Delhi Air Quality: दिल्ली की हवा में थोड़ी राहत, AQI 270 दर्ज, IMD ने अब कोहरे का नया अलर्ट किया जारी

Edited By Updated: 30 Nov, 2025 09:34 AM

some relief for delhi ncr aqi improves marginally

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण के स्तर में शनिवार सुबह मामूली सुधार दर्ज किया गया है। हालांकि हवा की गुणवत्ता अभी भी 'खराब' (Poor) श्रेणी में बनी हुई है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो सकती हैं। वहीं आज सुबह 7...

नेशनल डेस्क। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण के स्तर में शनिवार सुबह मामूली सुधार दर्ज किया गया है। हालांकि हवा की गुणवत्ता अभी भी 'खराब' (Poor) श्रेणी में बनी हुई है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो सकती हैं। वहीं आज सुबह 7 बजे दिल्ली-एनसीआर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 270 दर्ज किया गया।

 

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की स्थिति

आज सुबह 7 बजे दिल्ली-एनसीआर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 270 दर्ज किया गया। अक्षरधाम मंदिर के पास भी AQI 269 रहा जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि हवा की श्रेणी अभी भी 'खराब' है (AQI 201-300 के बीच होने पर 'खराब' श्रेणी मानी जाती है)।

 

 

मौसम का हाल: शीतलहर और धूप

राजधानी में मौसम ने शनिवार को थोड़ा बदलाव दिखाया है। सुबह के समय शीतलहर (Cold Wave) चलने के कारण लोगों को तीखी और सूखी ठंड (Dry Cold) महसूस हुई। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही धूप खिलने से ठंड से कुछ राहत मिली है।

PunjabKesari

 

दिसंबर में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने दिसंबर के पहले सप्ताह के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। दिसंबर के शुरुआती दिनों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा (Dense Fog) छाए रहने की संभावना है। कोहरा छाने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है इसलिए यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना सावधानी से बनाने की सलाह दी गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!