GST 2.0 के बाद Maruti Alto K10 हुई और सस्ती! यहां पर जल्दी से चेक करें ऑफर

Edited By Updated: 11 Oct, 2025 05:53 PM

the alto k10 gets cheaper after gst 2 0 quickly check the offers here

अगर आप इस दिवाली बेहद सस्ती और भरोसेमंद कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो देश की सबसे पॉपुलर एंट्री-लेवल कार मारुति सुजुकी Alto K10 पर कंपनी ने शानदार फेस्टिव ऑफर पेश किया है।

गैजेट डेस्क : अगर आप इस दिवाली बेहद सस्ती और भरोसेमंद कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो देश की सबसे पॉपुलर एंट्री-लेवल कार मारुति सुजुकी Alto K10 पर कंपनी ने शानदार फेस्टिव ऑफर पेश किया है। इस त्योहारी सीजन में मारुति Alto K10 पर ग्राहकों को ₹52,500 तक की कुल छूट मिल रही है। जानते हैं कि इस कार पर कौन से ऑफर्स मिल रहे हैं-

इस ऑफर में ₹25,000 का सीधा कैश डिस्काउंट, साथ ही ₹27,500 तक का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं। GST 2.0 लागू होने के बाद Alto K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ ₹3,69,900 रह गई है, जिससे यह देश की सबसे किफायती 5-सीटर कारों में से एक बन गई है।

कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिज़ाइन

नई Maruti Alto K10 को पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक और मॉडर्न लुक दिया गया है। इसके फ्रंट में स्लीक LED हेडलैंप्स, नई ग्रिल और बॉडी कलर्ड बंपर इसे बोल्ड अपील देते हैं। इसकी लंबाई 3,530 मिमी, 1,485 मिमी चौड़ाई और 1,520 मिमी ऊंचाई है।

PunjabKesari

इंटीरियर में प्रीमियम फील और फीचर्स

Alto K10 का केबिन डुअल-टोन (ब्लैक और बेज) कलर स्कीम में आता है, जो इसे अंदर से मॉडर्न और प्रीमियम फील देता है। इसमें 214 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट पावर विंडोज, मैनुअल AC, और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसी बेसिक सुविधाएं दी हैं। इसके टॉप वेरिएंट्स में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Apple CarPlay और Android Auto दोनों को सपोर्ट करता है।

 इंजन, पावर और रिकॉर्ड माइलेज

Maruti Alto K10 अपनी माइलेज के लिए जानी जाती है। इसमें 1.0-लीटर K10C 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 bhp की पावर और 89 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

CNG ऑप्शन: इसका CNG वेरिएंट 57 bhp पावर और 82 Nm टॉर्क देता है।

ट्रांसमिशन: कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT (Auto Gear Shift) दोनों गियरबॉक्स विकल्प मौजूद हैं।

माइलेज: पेट्रोल वेरिएंट करीब 25 km/l का शानदार माइलेज देता है, जबकि CNG वेरिएंट ARAI प्रमाणित 33.85 km/kg का रिकॉर्ड माइलेज देता है।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!