Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Aug, 2025 10:53 PM

गुजरात और राजस्थान की सीमा के आसपास शनिवार रात 9 बजकर 3 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। इसका केंद्र पालनपुर से 31 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित था।
नेशनल डेस्क: गुजरात और राजस्थान की सीमा के आसपास शनिवार रात 9 बजकर 3 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। इसका केंद्र पालनपुर से 31 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित था।
बनासकांठा जिले में झटकों से दहशत
भूकंप के झटके गुजरात के बनासकांठा जिले के कई हिस्सों में महसूस किए गए। झटका महसूस होते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, कहीं से भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
प्रशासन ने की पुष्टि
स्थानीय प्रशासन और भूकंप मापन एजेंसियों ने झटकों की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थिति सामान्य है और किसी बड़े नुकसान या खतरे की आशंका नहीं है। दोनों राज्यों में अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।