कुत्ते के काटने से मरने वालों के परिवार को सरकार देगी 5 लाख, घायल होने पर 5 हजार रुपए का मुआवजा

Edited By Updated: 20 Nov, 2025 06:16 AM

the government will give rs 5 lakh to the families of those who died due to dog

कर्नाटक में आवारा कुत्तों के हमलों के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की सिद्धारमैया सरकार ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सरकार ने घोषणा की है कि अब कुत्तों के काटने से होने वाली मौत या चोट के मामलों में पीड़ितों को सरकार की ओर से मुआवज़ा...

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में आवारा कुत्तों के हमलों के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की सिद्धारमैया सरकार ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सरकार ने घोषणा की है कि अब कुत्तों के काटने से होने वाली मौत या चोट के मामलों में पीड़ितों को सरकार की ओर से मुआवज़ा दिया जाएगा।

मौत पर मिलेगा 5 लाख रुपये का मुआवजा

अगर किसी व्यक्ति की आवारा कुत्ते के हमले में मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। सरकार का कहना है कि कई बार ऐसी घटनाओं में गरीब परिवार इलाज या बाद की कठिनाइयों का सामना नहीं कर पाते, इसलिए यह आर्थिक मदद जरूरी है।

घायल होने पर भी मिलेगा मुआवज़ा

सरकार ने केवल मौत ही नहीं, बल्कि चोट लगने के मामलों के लिए भी मुआवज़े की व्यवस्था बनाई है।

अगर कुत्ते के काटने से—त्वचा पर घाव, गहरी चोट, नीला पड़ना (ब्रूज), खून निकलने वाली खरोंचें या शरीर के कई हिस्सों पर काटने के निशान जैसी चोटें लगती हैं, तो पीड़ित को कुल 5,000 रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा।

5,000 रुपये कैसे मिलेंगे?

सरकार ने बताया कि इस 5,000 रुपये की सहायता राशि में 3,500 रुपये सीधे घायल व्यक्ति को दिए जाएंगे और 1,500 रुपये सुवर्ण आरोग्य सुरक्षा ट्रस्ट को दिए जाएंगे, ताकि पीड़ित का इलाज बिना देरी के हो सके। सरकार का कहना है कि इस फैसले से लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा और गंभीर मामलों में परिवार पर आर्थिक बोझ कम होगा।

क्यों लिया गया यह फैसला?

कर्नाटक के कई शहरों और कस्बों में आवारा कुत्तों के हमलों के मामले बढ़ रहे थे। कई जगह लोग भय के माहौल में जी रहे थे। सरकार का कहना है कि यह कदम जनता की सुरक्षा, घायलों की मेडिकल मदद और गंभीर मामलों में परिवारों की आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!