WhatsApp New Feature: AI ने WhatsApp में दिखाया कमाल, अब इस तरीके से अपने स्टेटस को बनाएं और भी शानदार

Edited By Updated: 21 Oct, 2025 01:08 PM

the power of ai in whatsapp make your status even more creative

इंटरनेट और सोशल मीडिया के युग में मेटा ने अपने पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में एक क्रांतिकारी अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। अब यूज़र्स सीधे ऐप के अंदर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके तस्वीरें बना सकेंगे और उन्हें तुरंत अपने स्टेटस पर...

नेशनल डेस्क। इंटरनेट और सोशल मीडिया के युग में मेटा ने अपने पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में एक क्रांतिकारी अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। अब यूज़र्स सीधे ऐप के अंदर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके तस्वीरें बना सकेंगे और उन्हें तुरंत अपने स्टेटस पर लगा सकेंगे।

कंपनी ने स्टेटस अपडेट्स के लिए यह AI पावर्ड फीचर रोल आउट किया है। शुरुआती तौर पर यह चुनिंदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है लेकिन कंपनी ने पुष्टि की है कि अगले कुछ हफ्तों में यह एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों प्लेटफॉर्म पर सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

PunjabKesari

टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से मिनटों में बनेगी मनपसंद इमेज

यह नया फीचर मेटा की एडवांस्ड जनरेटिव टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसका मतलब है कि इमेज बनाने के लिए यूज़र को केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट (यानी लिखित निर्देश) देना होगा और AI उस विवरण के आधार पर कई तस्वीरें जनरेट कर देगा।

PunjabKesari

AI इमेज से स्टेटस लगाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका:

अपडेट्स टैब पर जाएं: व्हाट्सऐप ओपन करें और स्टेटस लगाने के लिए अपडेट्स टैब पर टैप करें।

AI इमेजेज चुनें: स्टेटस स्क्रीन पर दिख रहे AI इमेजेज विकल्प पर टैप करें।

प्रॉम्प्ट लिखें: एक टेक्स्ट बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको अपनी मनपसंद इमेज बनाने के लिए प्रॉम्प्ट (जैसे: 'एक उड़ता हुआ कुत्ता जो चश्मा पहने हो') लिखना होगा।

PunjabKesari

इमेज चुनें या एडिट करें: प्रॉम्प्ट भेजने के बाद मेटा AI उस विवरण के आधार पर कई इमेज बनाकर आपको दिखा देगा।

इनमें से अपनी मनपसंद इमेज सेलेक्ट करें। अगर कोई इमेज पसंद नहीं आती है तो आप नया प्रॉम्प्ट डालकर नई तस्वीरें बनवा सकते हैं या मौजूदा इमेज को एडिट करने का प्रॉम्प्ट भी दे सकते हैं।

कस्टमाइज़ और शेयर: अपनी चुनी हुई इमेज पर कैप्शन, स्टिकर या टेक्स्ट आदि लगाकर उसे कस्टमाइज़ करें।

अपलोड: अंत में 'सेंड' पर टैप कर दें। ऐसा करते ही यह AI-जनरेटेड इमेज तुरंत आपके व्हाट्सऐप स्टेटस पर अपलोड हो जाएगी।

यह फीचर यूज़र्स को क्रिएटिविटी का एक नया आयाम देगा जिससे वे बिना किसी बाहरी ऐप का इस्तेमाल किए आसानी से अनूठी तस्वीरें अपने स्टेटस पर साझा कर सकेंगे।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!