Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Jan, 2026 11:35 PM

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब केसरी समूह के खिलाफ पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा अपनाए जा रहे दमनकारी तरीके अत्यंत...
नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब केसरी समूह के खिलाफ पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा अपनाए जा रहे दमनकारी तरीके अत्यंत निंदनीय हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने लिखा कि लगातार दबाव बनाकर मीडिया को प्रताड़ित करने का यह सिलसिलेवार प्रयास लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता से डर, सत्ता की असहजता को उजागर करता है, और यही तस्वीर पंजाब सरकार की मौजूदा कार्रवाइयों में साफ नजर आ रही है।
डिप्टी सीएम ने अपने बयान में आगे कहा कि राज्य की ताकत और एजेंसियों के दुरुपयोग से सच को कुछ समय के लिए परेशान किया जा सकता है, लेकिन उसे पराजित नहीं किया जा सकता। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है।