Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Jan, 2026 09:11 PM

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुख्य सलाहकार नीलकांत बख्शी ने कहा कि पंजाब केसरी ग्रुप के जालंधर ऑफिस पर टारगेटेड रेड, जानबूझकर बिजली सप्लाई काटना और पुलिस का घेराव पावर के गलत इस्तेमाल के उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी कार्रवाई आज़ाद और...
वेब डेस्क: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुख्य सलाहकार नीलकांत बख्शी ने कहा कि पंजाब केसरी ग्रुप के जालंधर ऑफिस पर टारगेटेड रेड, जानबूझकर बिजली सप्लाई काटना और पुलिस का घेराव पावर के गलत इस्तेमाल के उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी कार्रवाई आज़ाद और निडर पत्रकारिता को दबाने की एक सोची-समझी साज़िश लगती है।
उन्होंने कहा कि 1975 की इमरजेंसी के बाद आज एक बार फिर हालात गंभीर होते जा रहे हैं। लोकतंत्र अंधेरे में घुटता हुआ लग रहा है और सच की आवाज़ को खुलेआम दबाने की कोशिश की जा रही है। यह मान सरकार की 'बदले की भावना से की गई' कार्रवाई है।