Waiting period is over! आ गई नई Tata Sierra,11.49 लाख रुपए है कीमत, जानिए इसके इंजन, फीचर्स के बारे में

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 05:31 PM

the wait is over new tata sierra starting at 11 49 lakh

आज फाइनली लोगों का इंतजार खत्म हुआ है। टाटा ने अपनी आइकॉनिक SUV सिएरा को फिर से लॉन्च कर दिया है। इसे 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है।

ऑटो डेस्क: आज फाइनली लोगों का इंतजार खत्म हुआ है। टाटा ने  अपनी आइकॉनिक SUV सिएरा को फिर से लॉन्च कर दिया है। इसे 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। डिटेल में जानते हैं इस कार की स्पेसिफिकेशन, बुकिंग डेट और इंजन ऑप्शन के बारे में-  

PunjabKesari

इंजन ऑप्शन

नई सिएरा को कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है, जो ग्राहकों को पेट्रोल और डीज़ल दोनों का विकल्प देते हैं:

PunjabKesari

आर्किटेक्चर

नई SUV ऑल-टेरेन रेडी, ओमनी-एनर्जी और जियोमेट्री स्केलेबल (ARGOS) आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। सिएरा केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) वाहन के रूप में उपलब्ध है।

डिज़ाइन

सिएरा को रेट्रो लुक देते हुए एक्सटीरियर में बॉक्सी सिल्हूट, ऊँचा बोनट दिया है। इसी के साथ इसे मॉर्डन लुक भी दिया है। फ्रंट और रियर में पूरी चौड़ाई में फैली LED लाइट बार, वर्टिकल स्टैक्ड LED हेडलाइट्स, रोशनी वाले फ़्लश-टाइप डोर हैंडल और पैनोरमिक सनरूफ़ शामिल हैं। वहीं 17-इंच स्टील व्हील के साथ-साथ 17 से 19-इंच के अलॉय व्हील का विकल्प भी मिलेगा।

PunjabKesari

इंटीरियर और फीचर्स

सिएरा का केबिन फ़ीचर्स और टेक्नोलॉजी से भरपूर है, जो इसे प्रीमियम एहसास देता है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन और वायरलेस हेडफ़ोन के साथ 12.3 इंच की पैसेंजर स्क्रीन मिलेगी। 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, डैशबोर्ड-माउंटेड साउंड बार और डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी के अलावा वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, हेड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइट्स, डुअल-ज़ोन AC, वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ISOFIX सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हिल होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा सेटअप, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 22 फ़ीचर्स वाला लेवल 2+ ADAS सूट मिलेगा।

PunjabKesari

बुकिंग और डिलीवरी

सिएरा की बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी 15 जनवरी से दी जाएगी।

राइवल्स

नई सिएरा टाटा लाइन-अप में Curvv से ऊपर रखी गई है, जो इसे मिडसाइज़ SUV सेगमेंट में एक प्रीमियम स्थान देती है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!