Edited By Mansa Devi,Updated: 31 Jan, 2026 12:57 PM

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आ ही जाता है, जो अपनी सादगी और अनोखे अंदाज़ से लोगों का दिल जीत लेता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आ ही जाता है, जो अपनी सादगी और अनोखे अंदाज़ से लोगों का दिल जीत लेता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। एक आम-सा ट्रैफिक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें न कोई स्टंट है और न ही कोई खतरनाक दृश्य, लेकिन जो दिखा उसने लोगों को चौंका भी दिया और मुस्कुराने पर भी मजबूर कर दिया।
ट्रैफिक में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
वायरल वीडियो एक व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक जाम के दौरान रिकॉर्ड किया गया है। शुरुआत में वीडियो बिल्कुल सामान्य लगता है. सड़क पर कारें, ऑटो रिक्शा, दुकानें और इमारतें दिखाई देती हैं। लेकिन कुछ ही सेकंड में कैमरा आगे चल रही एक कार पर टिक जाता है, जो इस वीडियो की असली वजह बनती है।
पीली Tata Sierra ने खींचा ध्यान
वीडियो में आगे चल रही कार एक चमकीली पीली रंग की Tata Sierra दिखाई देती है। पहली नज़र में यह भी अन्य गाड़ियों जैसी ही लगती है, लेकिन जैसे ही कैमरा थोड़ा ज़ूम करता है, दर्शकों को कुछ बेहद अलग नज़र आता है, जो इस वीडियो को खास बना देता है।
सनरूफ से बाहर झांकता पौधा बना चर्चा का विषय
कार के खुले सनरूफ से एक छोटा ताड़ का पौधा बाहर निकला हुआ दिखाई देता है। पौधे की पत्तियां पूरी तरह फैली होती हैं और गाड़ी के साथ-साथ हल्की-हल्की हिलती रहती हैं। ऐसा लगता है मानो पौधा भी इस सफर का हिस्सा हो। आमतौर पर सनरूफ का इस्तेमाल हवा लेने या तस्वीरें खिंचवाने के लिए किया जाता है, लेकिन यहां इसका इस्तेमाल बिल्कुल अलग अंदाज़ में किया गया है।
स्क्रीन पर लिखी लाइन ने बढ़ाया मज़ा
वीडियो के दौरान स्क्रीन पर एक मजेदार लाइन भी लिखी दिखाई देती है— “आखिरकार सनरूफ का असली उपयोग समझ में आ गया”
इस लाइन ने वीडियो की कॉमिक टाइमिंग को और भी मजेदार बना दिया, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, “यह तो पहियों पर फल जैसा लग रहा है।” दूसरे ने कहा, “सनरूफ का सही इस्तेमाल कोई इनसे सीखे।” किसी ने इसे “चलती-फिरती नर्सरी” बताया तो किसी को यह “अनानास जैसा” नजर आया। यही हल्का-फुल्का मज़ाक और सादगी इस वीडियो को लोगों के बीच इतना पसंदीदा बना रहा है और यही वजह है कि यह तेजी से वायरल हो रहा है।