दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन लोगों को मिलेगा ‘VVIP’ ट्रीटमेंट, अब नहीं लगना पड़ेगा लाइनों में

Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Jun, 2025 06:05 AM

these people traveling in delhi metro will get vvip treatment

दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सहूलियत के लिए एक नई और सराहनीय पहल शुरू की है। अब मेट्रो में सफर करने वाले बुजुर्ग, बीमार लोग, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चों के साथ महिलाएं, दिव्यांगजन और घायल व्यक्ति लंबी लाइन में खड़े बिना ही अपनी जांच करवा सकेंगे।

नेशनल डेस्क: दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सहूलियत के लिए एक नई और सराहनीय पहल शुरू की है। अब मेट्रो में सफर करने वाले बुजुर्ग, बीमार लोग, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चों के साथ महिलाएं, दिव्यांगजन और घायल व्यक्ति लंबी लाइन में खड़े बिना ही अपनी जांच करवा सकेंगे।

क्या है ये नई व्यवस्था?

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के साथ मिलकर ‘प्राथमिकता तलाशी पहल’ शुरू की है। इसके तहत इन खास यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशनों पर अलग से सुरक्षा जांच की लाइन बनाई जाएगी, ताकि उन्हें सामान्य भीड़ में खड़ा न होना पड़े।

कैसे मिलेगा लाभ?

अगर कोई यात्री इस सुविधा का उपयोग करना चाहता है, तो CISF जवान उनसे उनके विशेष स्थिति का प्रमाण मांग सकते हैं।
मेट्रो स्टेशनों पर इसके लिए अलग से जांच की व्यवस्था की गई है।

DMRC का उद्देश्य क्या है?

DMRC ने बताया कि इसका मकसद खास जरूरतों वाले यात्रियों को एक आरामदायक और सम्मानजनक सफर देना है। मेट्रो को सभी के लिए सुलभ बनाना DMRC की प्राथमिकता है।

मेट्रो स्टेशन पहले से यात्रियों के अनुकूल

दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन पहले से ही यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हैं। इनमें स्पर्शनीय पथ (टैक्सटाइल पाथ), व्हीलचेयर और अन्य सहायक सुविधाएं मौजूद हैं।

पिछले महीने हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

दिल्ली मेट्रो ने मई में एक खास ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित किया था, जिसमें उन्नत मेट्रो संचालन और रखरखाव पर विशेषज्ञों ने चर्चा की थी। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक परिवहन संघ (UITP) के सहयोग से हुआ था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!