Bandra Fair: 14 से 21 सितंबर तक ये सड़कें रहेंगी बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए नए नियम

Edited By Updated: 10 Sep, 2025 12:18 PM

these roads will remain closed from 14 to 21 september traffic police issued

मुंबई में हर साल लगने वाले मशहूर बांद्रा फेयर को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। 14 से 21 सितंबर तक चलने वाले इस मेले के दौरान, बांद्रा स्थित माउंट मैरी चर्च और उसके आसपास की कुछ सड़कों पर आवाजाही के नियम बदल दिए गए हैं। यह फैसला लाखों...

नेशनल डेस्क: मुंबई में हर साल लगने वाले मशहूर बांद्रा फेयर को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। 14 से 21 सितंबर तक चलने वाले इस मेले के दौरान, बांद्रा स्थित माउंट मैरी चर्च और उसके आसपास की कुछ सड़कों पर आवाजाही के नियम बदल दिए गए हैं। यह फैसला लाखों श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

इन सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 14 से 21 सितंबर तक सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक इन सड़कों पर वाहनों का आवागमन सीमित रहेगा:
➤ माउंट मैरी रोड: यह सड़क सभी वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगी। केवल इमरजेंसी वाहन और स्थानीय पास रखने वालों को ही जाने की अनुमति होगी।
➤ केन रोड: यह सड़क माउंट मैरी रोड से बी.जे. रोड की तरफ वन-वे रहेगी। बी.जे. रोड से इस पर प्रवेश केवल पास धारकों के लिए ही खुला रहेगा।
➤ पेरेरा रोड: यह सड़क ईस्ट से वेस्ट की तरफ वन-वे होगी और बी.जे. रोड से इस पर प्रवेश वर्जित रहेगा।
➤ सेंट जॉन बॅप्टिस्टा रोड: यह सड़क भी सभी वाहनों के लिए बंद रहेगी और सिर्फ स्थानीय पास वाले ही इसका उपयोग कर पाएंगे।


पार्किंग और रुकने पर भी रोक
इन सड़कों के साथ-साथ कई अन्य जगहों पर भी पार्किंग और वाहनों को खड़ा करने पर सख्त मनाही रहेगी। इनमें हिल रोड, माउंट कार्मेल रोड, चैपल रोड, सेंट सेबॅस्टियन रोड और रेबेलो रोड जैसे इलाके शामिल हैं। यात्रियों को सिर्फ तुरंत चढ़ाने या उतारने के लिए ही रुकने की अनुमति होगी। मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!