Edited By Mehak,Updated: 11 Nov, 2025 06:22 PM

11 नवंबर 2025, मंगलवार को चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली। दिल्ली में 1 किलोग्राम चांदी का रेट 1,57,100 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो कल के मुकाबले 4,700 रुपये अधिक है। चेन्नई और हैदराबाद में चांदी का रेट 1,69,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंचा।...
नेशनल डेस्क : 11 नवंबर 2025, मंगलवार को चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली। दिल्ली में 1 किलोग्राम चांदी का रेट 1,57,100 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो कल के मुकाबले 4,700 रुपये अधिक है। चेन्नई और हैदराबाद में चांदी का रेट 1,69,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंचा। उत्तर भारत की तुलना में दक्षिण भारत में चांदी महंगी बिक रही है। हालांकि, चांदी का रेट अपने पीक रेट की तुलना में अभी भी लगभग 50,000 रुपये कम है। चेन्नई में चांदी का पीक रेट 2,06,000 रुपये और दिल्ली में 1,98,000 रुपये प्रति किलोग्राम था।
राज्यों में चांदी का रेट
दिल्ली - ₹1,57,100 (1Kg)
मुंबई - ₹1,57,100 (1Kg)
अहमदाबाद - ₹1,57,100 (1Kg)
चेन्नई - ₹1,69,100 (1Kg)
कोलकाता - ₹1,57,100 (1Kg)
गुरुग्राम - ₹1,57,100 (1Kg)
लखनऊ - ₹1,57,100 (1Kg)
बेंगलुरु - ₹1,57,100 (1Kg)
जयपुर - ₹1,57,100 (1Kg)
पटना - ₹1,57,100 (1Kg)
भुवनेश्वर - ₹1,57,100 (1Kg)
हैदराबाद - ₹1,69,100 (1Kg)
बढ़ती मांग का असर
चांदी की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसका इस्तेमाल अब केवल गहनों या बर्तनों में नहीं, बल्कि मोबाइल फोन, कंप्यूटर चिप, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सोलर पैनल में भी होने लगा है। इसी कारण पिछले एक साल में चांदी की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी गई है।
भविष्य का अनुमान
शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही चांदी की मांग और कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। निवेशक और व्यापारी इसे लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं।