Traffic Advisory: दिल्‍ली-नोएडा वालों के लिए बड़ी खबर! आज इन 21 रूट्स पर जाने से बचें, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डायवर्जन

Edited By Updated: 27 Nov, 2025 10:54 AM

big news for delhi noida residents avoid these 21 routes today as police have

दिल्ली और नोएडा में आज कई अहम रूटों पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहने वाली है। ऐसे में अगर आप ऑफिस या किसी जरूरी काम से निकलने की तैयारी में हैं, तो पहले यह जान लें कि किन रास्तों पर डायवर्जन लगाया गया है। इससे आप समय और परेशानी दोनों से बच सकते हैं।

नेशनल डेस्क: दिल्ली और नोएडा में आज कई अहम रूटों पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहने वाली है। ऐसे में अगर आप ऑफिस या किसी जरूरी काम से निकलने की तैयारी में हैं, तो पहले यह जान लें कि किन रास्तों पर डायवर्जन लगाया गया है। इससे आप समय और परेशानी दोनों से बच सकते हैं।

दिल्ली में क्यों लगा डायवर्जन?
राजधानी के द्वारका, दिल्ली कैंट, धौला कुआं और आस-पास के इलाकों में पालम रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। इस वजह से इन रूटों पर भारी ट्रैफिक स्लो रहेगा और कुछ मार्गों पर डायवर्जन भी लागू किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यह डायवर्जन करीब तीन महीने तक जारी रहने वाला है।

 

नोएडा में ट्रैफिक बदलाव का कारण क्या है?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को नोएडा के दौरे पर आ रहे हैं। उनका काफिला नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई व्यस्त रूटों से गुजरेगा। इसी वजह से गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कई रूटों पर अस्थायी डायवर्जन लागू करने का फैसला लिया है। लोगों से अपील की गई है कि इन रास्तों से बचकर वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।


नोएडा में किन रूटों पर ज्यादा असर पड़ेगा?
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इन मुख्य जगहों पर आवाजाही प्रभावित रहेगी—
➤ चिल्ला और DND से फिल्म सिटी की ओर जाने वाला मार्ग
➤ महामाया फ्लाईओवर क्षेत्र
➤ जीरो पॉइंट से नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे
➤ सोरखा सेक्टर 113 से सेक्टर 79 जंक्शन


सेक्टर 78 टी-पॉइंट
सोरखा सेक्टर 113 से पर्थला राउंडअबाउट
➤ सेक्टर 71 अंडरपास (विश्वकर्मा मार्ग)
➤ बरौला हनुमान मंदिर के पास यू-टर्न
➤ सेक्टर 60 अंडरपास
➤ नोएडा एलिवेटेड रोड
➤ इन रूटों पर कुछ समय के लिए धीमी गति से ट्रैफिक चलेगा या डायवर्जन लागू रहेगा।


दिल्ली में इन रास्तों से बचें
पालम रेलवे क्रॉसिंग के पास चल रहे निर्माण के कारण, यहां आसपास का पूरा इलाका ट्रैफिक के लिहाज से प्रभावित रहेगा। इनमें शामिल हैं—
➤ द्वारका
➤ पालम
➤ दिल्ली कैंट
➤ धौला कुआं

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!