ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल नहीं ले जा सकेंगे पर्यटक, घूमने जाने से पहले जान लें नया नियम

Edited By Updated: 06 Aug, 2024 10:47 PM

tourists will not be able to carry water bottles to main dome of taj mahal

आगरा में ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगा दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते यह कदम उठाया गया है।

नेशनल डेस्कः आगरा में ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगा दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते यह कदम उठाया गया है। 

पिछले सोमवार को ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर होने का दावा करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला शाखा की पदाधिकारी जलाभिषेक करने पहुंच गई थी और भगवा वस्त्र लहराया था। हालांकि वह सफल नहीं हो पाई थी और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। 

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने मंगलवार को कहा, ‘‘ सीआईएसएफ ने कुछ सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने की बात कही है। सुरक्षा कारणों से मुख्य गुंबद से पहले पानी की बोतल पर्यटकों से ली जाएगी। पर्यटकों को पानी संबंधी दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!