Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 Nov, 2025 12:28 AM

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पूंछ कस्बे के पास बृहस्पतिवार को डिवाइडर पर पेड़ों की छंटाई कर रहे मजदूरों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे इस दुर्घटना में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पूंछ कस्बे के पास बृहस्पतिवार को डिवाइडर पर पेड़ों की छंटाई कर रहे मजदूरों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे इस दुर्घटना में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आज शाम करीब चार बजे झांसी से जालौन की ओर जा रही एक रोडवेज बस जब सेसा गांव और पूंछ कस्बे के बीच से गुजर रही थी, तभी चालक की लापरवाही से बस डिवाइडर पर काम कर रहे मजदूरों को कुचलते हुए सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गयी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान डिवाइडर पर काम कर रहे मजदूरों में एट कस्बा निवासी 50 वर्षीय महिला मजदूर पानकुंवर की मौत हो गई। हादसे में मजदूर हरगोविंद, हरि बाबू और गुड्डी देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।