दिल्ली ब्लास्ट पर ब्रिटिश मत्रियों ने कहा- आंतकी हमले से स्तब्ध हैं, जताया गहरा शोक

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 11:17 AM

uk ministers condemn delhi blast and mourn the dead

दिल्ली में हुए कार बम धमाके में 12 लोगों की मौत पर ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डेविड लैमी और मंत्री सीमा मल्होत्रा ने शोक जताया। दोनों ने भारत को ब्रिटेन का प्रमुख साझेदार बताया। लैमी ने कहा कि मोदी की ब्रिटेन यात्रा में हुए व्यापारिक समझौते से...

London: ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डेविड लैमी और हिंद-प्रशांत मामलों की ब्रिटिश भारतीय मंत्री सीमा मल्होत्रा ने दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार विस्फोट की आतंकी घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गयी। लंदन में बुधवार शाम आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में लैमी ने कहा कि भारत, ब्रिटेन के सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक है और 21वीं सदी की एक उभरती महाशक्ति है, जो जी20 देशों में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। यह कार्यक्रम ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय द्वारा द्विपक्षीय साझेदारी के सम्मान में आयोजित किया गया था।

 

लैमी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जुलाई में ब्रिटेन यात्रा के दौरान संपन्न मुक्त व्यापार समझौता (FTA) दोनों देशों के बीच साझेदारी के एक नए अध्याय की शुरुआत है, ‘‘न केवल आर्थिक दृष्टि से, बल्कि हमारे देशों के लिए एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए भी।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी मित्र एवं मंत्री सीमा मल्होत्रा के साथ यह कहना चाहता हूं कि सोमवार रात दिल्ली में हुए आतंकवादी हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारी साझा कहानी अभी बहुत लंबी है और जो कुछ हमने अब तक हासिल किया है, वह केवल शुरुआत है। हमारा व्यापारिक समझौता हमारे ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करेगा और आर्थिक साझेदारी को विशेष रूप से हरित परिवर्तन, नयी तकनीकों के उपयोग और वैश्विक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के क्षेत्र में मजबूत करेगा।''

 

उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरु से लेकर बर्मिंघम तक हम संभावनाओं को खोल रहे हैं और विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे दोनों देश पहले ही इस समझौते के लाभ उठाने लगे हैं।'' प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर की हाल की मुंबई यात्रा का उल्लेख करते हुए लैमी ने कहा कि उस दौरान ब्रिटेन के सबसे बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का भारत ने गर्मजोशी से स्वागत किया था। उन्होंने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री की हालिया यात्रा के परिणामस्वरूप 1.3 अरब पाउंड का निवेश ब्रिटेन में और 3.6 अरब पाउंड का निवेश भारत में किया जाना है, जिससे 10,600 नए रोजगार सृजित होंगे। यह हमारी साझेदारी की मजबूती और संभावनाओं का प्रमाण है।'' सीमा मल्होत्रा ने कार्यक्रम को भरतनाट्यम नृत्य और शास्त्रीय भारतीय संगीत के साथ शुरू किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान संपन्न समग्र आर्थिक और व्यापारिक समझौते (सीईटीए) को द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी में ‘‘एक बड़ा कदम'' बताया।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!