एयरइंडिया की फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में भी पेशाब कांड...महिला के सिर पर TT ने किया यूरिन

Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Mar, 2023 12:34 PM

urination air india plane urination in train  tt urinated female

एयरइंडिया के विमान में पेशाब कांड जहां देशभर में सुर्खियों में रहा है वहीं अब ट्रेन में यात्रा पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। दरअशल, ट्रेन में अमृतसर से एक दंपति सफर कर रहा था इश दौरान एक टीटी ने महिला यात्री पर पेशाब कर दिया।

नेशनल डेस्क: एयरइंडिया के विमान में पेशाब कांड जहां देशभर में सुर्खियों में रहा है वहीं अब ट्रेन में यात्रा पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। दरअशल, ट्रेन में अमृतसर से एक दंपति सफर कर रहा था इश दौरान एक टीटी ने महिला यात्री पर पेशाब कर दिया।

 इंस्पेक्टर जीआरपी चारबाग नवरत्न गौतम ने बताया कि अमृतसर के राजेश अपनी पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस के A-1 कोच में सफर कर रहे थे कि  रात 12 बजे उनकी पत्नी अपनी सीट पर सो रही थीं और तभी बिहार के टीटी मुन्ना कुमार ने उनके सिर पर पेशाब कर दिया। ऐसे में जब उक्त महिला को पता चला तो उसने बोगी में शोर मचाया और जिस पर सभी यात्री एकत्र हो गए और टीटी को पकड़ लिया। इस बीच गुस्साए भीड़ ने टीटी की जमकर पिटाई भी की।  यात्रियों ने बताया कि टीटी मुन्ना नशे में इतना धुत था कि उसे कोई होश नहीं थी और वहीं अब राजेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मुन्ना को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!