उत्तराखंड: हरिद्वार, मसूरी में भारी बारिश के बीच IMD का अलर्ट...बाढ़ और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका

Edited By Updated: 18 Jul, 2023 08:40 AM

uttarakhand met dept issues alert amid heavy rainfall in haridwar

उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बाद मौसम विभाग ने मंगलवार को निचले इलाकों में बाढ़ और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका के बारे में अलर्ट जारी किया। बयान में कहा गया है, 'देहरादून और हरिद्वार जिलों के लक्सर ब्लॉक/तहसील में निचले इलाकों...

नेशनल डेस्क:  उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बाद मौसम विभाग ने मंगलवार को निचले इलाकों में बाढ़ और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका के बारे में अलर्ट जारी किया। बयान में कहा गया है, ''देहरादून और हरिद्वार जिलों के लक्सर ब्लॉक/तहसील में निचले इलाकों में बाढ़ आने और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।'' इससे पहले सोमवार को, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसटीआरएफ), जो हरिद्वार के बाढ़ वाले इलाकों में जलमग्न घरों में फंसे लोगों के बचाव के लिए हरिद्वार जिले में लगातार काम कर रहा है, ने लक्सर से एक गर्भवती महिला और एक छोटी लड़की को बचाया। 

अधिकारियों के अनुसार, जनपद हरिद्वार के थाना आदर्श नगर लक्सर में जलभराव के कारण जलमग्न मकान में एक छोटी बच्ची एवं एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ एवं राज्य पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। "लड़की और गर्भवती महिला दोनों को पूरी सावधानी के साथ बेड़ा द्वारा सुरक्षित स्थान पर लाया गया। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.'' इसके अलावा, फंसे हुए अन्य लोगों को भी बचाया गया और राफ्ट के जरिए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. लगातार हो रही बारिश और सोनाली नदी का बांध टूटने से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर कस्बे में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!