Edited By Shubham Anand,Updated: 29 Aug, 2025 01:42 PM

भारतीय रेलवे ने देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिवाली से पहले पटना से नई दिल्ली के बीच शुरू करने की तैयारी कर ली है। यह ट्रेन प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी। राजधानी एक्सप्रेस से तेज और आधुनिक...
नेशनल डेस्क : भारतीय रेलवे ने देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी पर उतारने की तैयारी पूरी कर ली है। दिवाली से पहले यह ट्रेन पटना से नई दिल्ली के बीच दौड़ना शुरू कर सकती है। यह ट्रेन प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। यह शाही ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस से भी ज्यादा तेज और सुविधाजनक होगी। स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है और इसका ट्रायल रन पहले ही सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।
ट्रेन का सेट दिल्ली के शकरपुर शेड में पहुंचा दिया गया है। इस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का खास ध्यान रखा गया है। इसमें सीसीटीवी कैमरे, एलईडी स्क्रीन, ऑटोमैटिक डोर, फायर सेफ्टी सिस्टम, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली और विजुअल डिस्प्ले जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी।
यह भी पढ़ें: 12,328 करोड़ की लागत से चार नई रेलवे परियोजनाओं को केंद्र की मंजूरी, कच्छ के रण से जुडे़गी नई रेलवे लाइन
ट्रेन की टाइंमिग
रेलवे के अनुसार, स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को पटना से रात 8 बजे रवाना किया जाएगा और सुबह 7:30 बजे यह नई दिल्ली पहुंचेगी। यानी कुल सफर लगभग 11 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा, जबकि राजधानी एक्सप्रेस को यही दूरी तय करने में 12 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस से 10 से 15 फीसदी तक अधिक हो सकता है। हालांकि, कम समय में यात्रा और अधिक सुविधाएं यात्रियों के लिए इस अतिरिक्त राशि को सार्थक बना सकती हैं।
प्रयागराज के यात्रियों को बड़ा फायदा
प्रयागराज से होकर गुजरने वाली इस ट्रेन के चलते अब यहां के यात्रियों को दिल्ली और पटना तक की यात्रा में समय की बचत होगी। यह ट्रेन खासतौर पर त्योहारों के मौसम में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी सौगात साबित हो सकती है।