Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Aug, 2024 10:12 AM
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार सुबह एक दुखद घटना घटी। काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो पुराने मकान अचानक ढह गए। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। यह घटना वाराणसी के चौक इलाके के खोया गली में हुई। दोनों मकान काफी पुराने...
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार सुबह एक दुखद घटना घटी। काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो पुराने मकान अचानक ढह गए। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। यह घटना वाराणसी के चौक इलाके के खोया गली में हुई। दोनों मकान काफी पुराने थे और ढहने के बाद उनके मलबे में नौ लोग फंस गए। मौके पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। सभी लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया।
वाराणसी के मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि दोनों मकानों में रहने वाले लोग कितने सुरक्षित हैं। इसका पता लगाने के बाद उन्होंने बताया कि एक मकान में सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे, जबकि दूसरे मकान में सात लोग फंसे हुए थे। सभी को बाहर निकाल लिया गया और अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दोनों मकान लगभग 70-80 साल पुराने थे। ऊपरी मंजिलें ढह गईं, लेकिन निचली मंजिलें सुरक्षित हैं।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि हादसे में घायल महिला कॉन्स्टेबल काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्यूटी पर तैनात थी। उसे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी प्रभावित परिवारों ने सूचित किया है कि उनके परिजनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिर भी एहतियात के तौर पर खोजी कुत्तों की मदद से मलबे में किसी और के फंसे होने की संभावना की जांच की जा रही है।