Edited By Radhika,Updated: 22 Nov, 2025 05:36 PM

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने दुनिया के अलग-अलग देशों के नेताओं से मुलाकात की और कई अहम द्विपक्षीय चर्चाएं कीं।
नेशनल डेस्क: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने दुनिया के अलग-अलग देशों के नेताओं से मुलाकात की और कई अहम द्विपक्षीय चर्चाएं कीं।
वायरल हुआ वीडियो
जोहान्सबर्ग में G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने हाथ जोड़कर किया। इसके बाद इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को हाथ जोड़कर 'नमस्ते' बोला। इस दौरान दोनों नेताओं को हंसी-मजाक करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
<
अन्य राष्ट्राध्यक्षों से भी की मुलाकात
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा से गर्मजोशी से मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया, और सिल्वा पीएम मोदी की पीठ थपथपाते नजर आए। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी पीएम मोदी ने गले लगकर मुलाकात की। पीएम मोदी ने G20 समिट के पहले सत्र को भी संबोधित किया।
<
>
भारत और इटली के मजबूत संबंध
प्रधानमंत्री मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच हुई मुलाकात में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर विशेष जोर दिया गया। सुरक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी, और ऊर्जा से जुड़े अहम मुद्दे। इसके अलावा, यूक्रेन संकट, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक व्यापार के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। यह मुलाकात सकारात्मक रही। इससे पहले, जून 2025 में G7 समिट के दौरान भी दोनों नेता मिले थे, जहां उन्होंने सहयोग और संबंध को मजबूत बनाने का वादा किया था। पीएम मोदी ने सितंबर में मेलोनी को एक असाधारण राजनेता बताया था और उनकी ऑटोबायोग्राफी 'आई एम जॉर्जिया' की प्रस्तावना में भारत और इटली के बीच मजबूत संबंधों पर बल दिया था। मेलोनी ने 2026 में भारत द्वारा होस्ट किए जाने वाले AI इम्पैक्ट समिट की सफलता के लिए अपना समर्थन जताया है।
भारत के लिए क्यों खास है यह G20?
इस बार का G20 सम्मेलन भारत के लिए बेहद अहम है, क्योंकि साल 2023 में भारत की अध्यक्षता में ही अफ्रीका को G20 का हिस्सा बनाया गया था। यह पहली बार है, जब G20 समिट का आयोजन अफ्रीकी धरती पर हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की गैरमौजूदगी में भारत इस बार के सम्मेलन में एक प्रमुख चेहरा बनकर उभरा है।