PM मोदी-कार्नी मुलाकात का असर, कनाडाई विदेश मंत्री ने कहा- भारत के साथ जल्द पूरी करेंगे व्यापार डील

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 11:39 AM

canada s fm says ottawa is working fast to advance india trade deal

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने कहा कि दो साल के तनावों के बाद कनाडा और भारत अब व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने के लिए तेज़ी से काम करेंगे। जी-20 में पीएम मोदी और पीएम कार्नी की मुलाकात के बाद वार्ता फिर शुरू करने पर सहमति बनी है। कार्नी अगले वर्ष...

Toronto : कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने सोमवार को कहा कि दो साल के तनावपूर्ण संबंधों के बाद कनाडा और भारत व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने के लिए तेज़ी से काम करेंगे। आनंद का यह बयान सप्ताहांत दक्षिण अफ्रीका में जी-20 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच हुई बैठक के बाद आया है। बैठक में दोनों नेताओं ने एक नए व्यापार समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की।

 

आनंद ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को टेलीफ़ोन पर दिए गए साक्षात्कार में कहा कि दोनों नेता इस बात पर दृढ़ थे कि यह काम जल्द से जल्द पूरा हो। कार्नी अगले वर्ष की शुरुआत में भारत की यात्रा करेंगे। आनंद ने अगले दशक में गैर-अमेरिकी व्यापार को दोगुना करने के कार्नी के लक्ष्य का उल्लेख किया। कनाडा दुनिया के सबसे अधिक व्यापार-निर्भर देशों में से एक है और कनाडा का 75 प्रतिशत से अधिक निर्यात अमेरिका को जाता है। अमेरिका को होने वाले अधिकांश निर्यात यूएसएमसीए व्यापार समझौते से मुक्त हैं, लेकिन इस समझौते की समीक्षा 2026 में होनी है।

 

आनंद ने कहा, ‘‘यह विदेश नीति के प्रति एक पूर्णतः नया दृष्टिकोण है जो उस वैश्विक आर्थिक परिवेश के प्रति उत्तरदायी है और इसमें हम स्वयं को पाते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘एक नयी सरकार है, एक नयी विदेश नीति है, एक नया प्रधानमंत्री है और एक नयी विश्व व्यवस्था है जहां देश अधिक संरक्षणवादी होते जा रहे हैं और यह एक व्यापारिक राष्ट्र के रूप में कनाडा के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।'' कनाडा और भारत के बीच संबंध तब तनावपूर्ण हो गए थे जब कनाडाई पुलिस ने जून 2023 में वैंकूवर के पास एक कनाडाई सिख कार्यकर्ता की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!